Cg Big News | छात्रावास में छात्रों का शोषण, 6 अधीक्षकों पर बड़ी कार्रवाई ….

Spread the love

Cg Big News | Exploitation of students in hostel, big action on 6 superintendents….

बलौदाबाजार। बलौदाबाजार कलेक्टर रजत बंसल ने जिले के 6 छात्रावास के अधीक्षकों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें उनके मूल स्थान पर भेज दिया है। वहीं इन छात्रावास में नए अधीक्षकों को प्रभार दिया है।

जिन अधीक्षकों पर कार्रवाई की गई है वे सभी शिक्षक है जिन्हें हॉस्टल प्रभारी बनाया गया था। इनमें दो हॉस्टल का प्रभार 1 ही शिक्षक को दिया गया था। इन शिक्षकों पर छात्रों का शोषण करने का आरोप है।

इसलिए की गई कार्रवाई –

शिक्षकों के विरुद्ध मनमानी पूर्ण कार्य करने, बच्चों का शोषण करने व विभाग के दोहन का आरोप हैं। सभी 5 शिक्षक एलबी को उनके छात्रावास अधीक्षक के पदभार से हटा कर उन्हें मूल पदस्थापना में भेज दिया गया है। तथा उनकी जगह नए अधीक्षक नियुक्त किये गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *