November 23, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

CM Bhupesh Baghel | विदेश से चीतों को भारत लाए जाने पर सीएम की टिप्पणी, पीएम को दी जन्मदिन की बधाई

1 min read
Spread the love

CM Bhupesh Baghel | CM’s comment on bringing cheetahs from abroad to India, congratulated PM on his birthday

रायपुर। कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो’ यात्रा में शामिल होने के बाद छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल रायपुर लौट आए हैं। इस दौरान उन्होंने पूरे शिड्यूल की जानकारी दी। सीएम बघेल ने कहा कि पहले दिन भी मैं पदयात्रा में शामिल हुआ। शुक्रवार को करीब 6:40 में पदयात्रा शुरू हुई और 9:45 बजे समाप्त हुई। इस पदयात्रा में करीब 13 किलोमीटर पैदल चले, जिसमें हजारों की संख्या में लोगों का समर्थन मिला। रायपुर में उन्होंने विदेश से चीतों को भारत लाए जाने पर भी टिप्पणी की।

रायपुर लौटते ही भूपेश बघेल का पलटवार –

चीतों के मध्य प्रदेश आने पर भूपेश बघेल ने कहा कि बहुत सारे देशों में इस तरह के वन्यजीवों का आदान-प्रदान होता है। बहुत सारे प्रदेशों में भी होते हैं। चीता लाया जा रहा है, वो सरवाइव करें उसके लिए शुभकामना है। अच्छी बात है छत्तीसगढ़ के भी लोगों को चीता देखने का मौका मिलेगा।

प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर सीएम भूपेश ने कहा कि बीजेपी के लोग सड़कों पर आंदोलन किए थे, पुलिस के साथ गुंडागर्दी किए थे। लेकिन पुलिस का धैर्य उस वक्त भी देखने को मिला था। सीएम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता प्रदर्शन के नाम पर गुंडागर्दी करते हैं। यह उनके षड्यंत्र का एक हिस्सा है।

12 जातियों के एससी में शामिल किए जाने पर बोले सीएम बघेल –

छत्तीसगढ़ की 12 जातियों को SC में शामिल किए जाने को लेकर बीजेपी के आरोपों पर मुख्यमंत्री ने पलटवार किया। भूपेश बघेल ने कहा कि यह कोई श्रेय लेने की बात नहीं है 15 साल तक रमन सिंह को मौका मिला तब उन्होंने प्रयास क्यों नहीं किया, यह मैं नहीं जानता। यह आदिवासियों को केवल वोट बैंक समझते हैं और आदिवासियों के नाम पर वोट लेना जानते हैं।

सीएम ने कहा कि हमने प्रयास किया लोगों के बीच पहुंचकर भेंट मुलाकात कार्यक्रम के जरिए लोगों से बात किया। इसके साथ ही समाज की ओर से जो आंदोलन किए जा रहे थे उसमें भी शामिल हुआ। इस मुद्दे को लेकर हमने अनेक मंचों में उठाया भी है और उस पर पत्राचार भी किया है। बीजेपी ने अपने कार्यकाल के दौरान जितने भी प्रयास किए वो सफल नहीं हुए। लेकिन हमारे कार्यकाल में हमने प्रयास किया और हम सफल हुए। हमने प्रधानमंत्री को धन्यवाद भी दिया है। जिन आदिवासी भाइयों को फायदा नहीं मिल पा रहा था अब उन्हें लाभ मिलेगा।

पीएम मोदी के जन्मदिन पर क्या बोले बघेल –

प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के अवसर को बीजेपी सेवा दिवस के रूप में मना रही है। इसको लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि सेवा करें यह अच्छी बात है लेकिन पेट्रोल, डीजल, रसोई, गैस, खाने का तेल के दामों को कम कर दें सेवा अपने आप हो जाएगी। तमिलनाडु में बच्चों को अंगूठी देने के मामले को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि इनके पास पैसा है यह विधायक खरीद रहे हैं। तमिलनाडु में बच्चों को अंगूठी दे रहे हैं अच्छी बात है पूरे देश को बांटना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *