November 23, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

PL Puniya In CG | 2018 की हारी हुई सीटों पर कांग्रेस की नजर, प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया का इस दिन से छत्तीसगढ़ दौरा

1 min read
Spread the love

Congress eyes on the lost seats of 2018, state in-charge PL Punia’s visit to Chhattisgarh from this day

रायपुर। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी भी चुनावी एक्शन में आते दिख रहे हैं। छत्तीसगढ़ में चुनावी मोड़ पर बैक टू बैक बैठक और सभाएं कर रही बीजेपी के मद्देनज़र प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया हारी सीटों पर मंथन करेंगे। विधानसभा में ऐतिहासिक जित दर्ज कर 90 में से 72 सीटें फतह करने वाली कांग्रेस अब उन हारी हुई सीटों को जितने की रणनीति बनाएगी। जीती सीटों के अलावा बीजेपी, जनता कांग्रेस व बसपा को मिली सीटों पर ध्यान केंद्रित करना चाह रही है। एक तरह से अपनी जीत के प्रति अग्रिम में ही आश्वस्त प्रदेश कांग्रेस प्रभारी उन सीटों को भी साधना चाहते हैं, जो विपक्ष के पास है। इसलिए पीएल पुनिया विधानसभा सीटों में विजिट करेंगे और प्रदेश पदाधिकारियों, विधायक और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से वन टू वन बात करेंगे।

दरअसल, छत्तीसगढ़ में लगातार तीन बार सरकार बनाने वाली भाजपा 2018 के चुनाव में सिर्फ 15 सीटों में सिमटकर रह गई। कांग्रेस ने एकतरफा 68 सीटें हासिल की। फिर इसके बाद एक-एक कर सभी उपचुनावों में भी जीत हासिल की। अब कांग्रेस के 72 विधायक हैं, लेकिन कांग्रेस ने उन सीटों पर फोकस करना शुरू किया है, जहां 2018 में हार हुई थी। इन सीटों पर हार की वजह जानने और जीत की रणनीति बनाने के लिए प्रदेश प्रभारी पुनिया 17 से 21 सितम्बर के बीच दौरा करेंगे। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के साथ पुनिया का संयुक्त दौरा करेंगे, गिरोधपुरी धाम और शिवरीनारायण धाम के भी दर्शन करेंगे।

राजीव भवन में 28 को बैठक –

इसके बाद कांग्रेस प्रभारी पुनिया 28 सितंबर को राजीव भवन में पदाधिकारियों की बैठक लेंगे। इसमें संगठन की गतिविधियों पर समीक्षा करेंगे। भारत जोड़ो यात्रा की प्रगति के साथ ही आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर बात करेंगे। बैठक में PCC अध्यक्ष के साथ सभी प्रदेश पदाधिकारी भी शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *