शबे बरात पर कमेटियां कब्रस्तानों में लाईट व कब्रों पर फूल पेश करने का प्रबंध करेंगी
1 min readरायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के चेयरमैन सलाम रिज्वी ने शबे बरात पर कोविड19 संक्रमण की रोकथाम को दृष्टिगत् रखकर प्रदेश की तमाम मस्जिद, दरगाह और कब्रस्तान कमेटियों को निर्देश जारी किए हैं और नागरिकों से सहयोग की अपील की है।
लोग घरों में ही नमाज अदा करें
सलाम रिज्वी ने कहा शबे बरात पर लोग घरों पर ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर नमाज अदा करें। इस वर्ष 9 अप्रैल शबे बरात को मस्जिदों, दरगाहों और कब्रस्तानों पर न जाएं। यह कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए बेहद जरूरी है।
कमेटियां लाईट व फूलों का प्रबंध करें
शबे बरात में लोग मरहूमों की कब्रों पर फूल पेश करते हैं। कोरोना संक्रमण को देखते हुए लोगों के कब्रस्तान आने पर प्रतिबंध है। इसलिए वक्फ बोर्ड ने निर्देश दिया है कि कमेटियां कब्रस्तानों में खुद ही लाईट और सभी कब्रों पर फूल पेश करने का प्रबंध करे। अगले शासकीय आदेश तक भीड़भाड़ व कार्यक्रमों पर प्रतिबंध रहेगा।