November 7, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | किसानों को अब तक 5 हजार 187 करोड़ 50 लाख रूपए का कृषि ऋण वितरित

1 min read
Spread the love

Chhattisgarh | Agriculture loan of Rs 5 thousand 187 crore 50 lakh has been distributed to the farmers so far.

रायपुर। खरीफ सीजन 2022 के लिए 5800 करोड़ रूपए कृषि ऋण के रूप में किसानों को उपलब्ध कराए जाने का लक्ष्य के विरूद्ध 7 सितम्बर स्थिति में 5 हजार 187 करोड़ 50 लाख रूपए का ऋण किसानों को दिया जा चुका है, जो कि निर्धारित लक्ष्य का 89 प्रतिशत है। गत वर्ष इसी अवधि में राज्य के किसानों को 4 हजार 435 करोड़ 67 लाख रूपए का ऋण प्रदाय किया गया था।

गौरतलब है कि खरीफ वर्ष 2021 में किसानों को 4 हजार 747 करोड़ 77 लाख रूपए का कृषि ऋण प्रदाय किया गया था। कृषि विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य में जैविक खाद के उपयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किसानों को वर्मी कम्पोस्ट एवं सुपर कम्पोस्ट खाद भी कृषि ऋण के रूप में उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था सहकारी समितियों में की गई है। अब तक किसानों ने 6 लाख 16 हजार 871 क्विंटल वर्मी कम्पोस्ट का उठाव कृषि ऋण के रूप में किया है, जिसकी कुल कीमत 61 करोड़ 68 लाख रूपए से अधिक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *