Cg Good News | MBBS पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी !, कोरबा मेडिकल कॉलेज को 100 सीटों की मान्यता
1 min readGreat news for students studying MBBS!, Korba Medical College has been recognized for 100 seats
कोरबा। कांकेर और महासमुंद के नए मेडिकल कालेज को सौ-सौ सीटों की मान्यता मिलने के बाद नेशनल मेडिकल कमीशन ने कोरबा नए मेडिकल कॉलेज को भी शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए एमबीबीएस की 100 सीटों के लिए मान्यता प्रदान कर दी है। कमीशन द्वारा आज कॉलेज के डीन को लेटर आफ इंटेंट जारी किया गया है।
बता दे कि कोरबा मेडिकल कॉलेज में शैक्षणिक सत्र 2022-23 से पढ़ाई शुरू हो जाएगी। राज्य शासन द्वारा कोरबा मेडिकल कॉलेज को उपलब्ध कराए गए संसाधनों और सुविधाओं के मूल्यांकन व पर्यवेक्षण के बाद नेशनल मेडिकल कमीशन ने वहां 100 सीटों के लिए मान्यता प्रदान की है। राज्य में इन चिकित्सा महाविद्यलयों की स्थापना से अधिक मेडिकल आकांक्षियों को अवसर प्राप्त होंगे। साथ ही छत्तीसगढ़ की स्वास्थ्य व्यवस्था और सुदृढ़ होगी।
समस्त प्रदेशवासियों को बताने में अत्यंत संतोष हो रहा है कि कोरबा मेडिकल कॉलेज को राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान संस्थान द्वारा स्थापना की अनुमति मिल गई है। इस बात की और भी प्रसन्नता है की इसके साथ ही अब छत्तीसगढ़ में 3 नए मेडिकल कॉलेज – कांकेर, महासमुंद और कोरबा की बढ़ोतरी हो गई है।(1/2)
— T S Singhdeo (@TS_SinghDeo) September 2, 2022
चिकित्सा शिक्षा मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने कोरबा सहित प्रदेश के तीनों नए मेडिकल कॉलेजों को मान्यता मिलने पर प्रदेशवासियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि शासकीय मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की 300 सीटें बढ़ने से अब राज्य के ज्यादा युवाओं को डॉक्टर बनने का मौका मिलेगा। इन मेडिकल कॉलेजों से संबद्ध अस्पतालों में लोगों को विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधाएं भी मिलेंगी।