November 8, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | सीएम भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में पहुँचे, योजनाओं को लेकर ग्रामीणों ने जताया आभार

1 min read
Spread the love

Chhattisgarh | CM Bhupesh Baghel reached the meet-meet program, villagers expressed their gratitude for the schemes

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में पहुँचे।मुख्यमंत्री ने नवापारा में ग्रामीणों के आस्था के केंद्र मुनिचुआं आश्रम में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की प्रार्थना की।

मुख्यमंत्री बघेल ने मुनिचुआं आश्रम परिसर में बरगद का पौधा भी लगाया। इस अवसर पर स्थानीय ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को विशेष रूप से काशी घास से बनाई गई टोपी पहनाई।
मान्यता है कि काशी घास का फूल खिलने से वर्षा ऋतु संपन्न होती है। भेंट-मुलाकात को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने सभी को नवाखाई पर्व की बधाई दी।

किसान बसन्त कुमार ने योजनाओं का लाभ मिलने पर प्रसन्नता जाहिर की और बताया कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना की 94-94 हजार की दो किश्त मिल गई है। बिजली बिल में 9 हजार 194 रु की छूट मिली और 70 हजार का कर्जा माफ हुआ।
इस बात पर मुख्यमंत्री ने चुटकी लेते हुए कहा कि इतना फायदा हुआ तो बहू को भी कुछ लाकर दो।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से बातचीत के दौरान निर्मला चौहान ने बताया कि राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ मिल रहा है लेकिन मिट्टी का तेल 100 रूपये लीटर मिल रहा, लगातार रेट बढ़ रहा है।इस पर खाद्य अधिकारी ने बताया कि मिट्टी तेल का रेट घटता-बढ़ता रहता है। पिछले महीने 102 रुपये था, इस माह 89 है। मुख्यमंत्री ने युवाओं की मांग पर कहा कि वे स्वयं लारा एनटीपीसी के अधिकारियों को निर्देश देंगे कि प्रभावित और योग्य लोगों को तत्काल रोजगार उपलब्ध कराएं।

ग्रामीण सुरेंद्र कुमार ने बताया कि कोडेकलां गांव में सड़क नही है, बच्चों को कीचड़ से होकर स्कूल जाना होता है, कृपया सड़क बनवा दें। इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तत्काल सड़क बनवाने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *