Meet-Up Program | मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भेंट-मुलाकात कार्यक्रम का नया दौर शुरू, जानिए आज की डिटेल्स
1 min readChief Minister Bhupesh Baghel’s new round of meeting program begins, know today’s details
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भेंट-मुलाकात कार्यक्रम का नया दौर गुरुवार से फिर शुरू हो गया है। इस बार इस शुरुआत रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र से हो रही है। मुख्यमंत्री यहां नवापारा और लोइंग गांव का दौरा करेंगे। यहां चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनेंगे। शाम को रायगढ़ शहर में मुख्यमंत्री का रोड शो होना है।
बताया जा रहा है, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर पुलिस लाईन से हेलीकॉप्टर से रायगढ़ के पुसौर ब्लॉक के लिए रवाना होंगे। वहां दोपहर उनका हेलीकॉप्टर नवापारा गांव में उतरेगा। वहां भेंट-मुलाकात कार्यक्रम का आयोजन हुआ है। वहां योजनाओं की जमीनी स्थिति देखने और ग्रामीणों से बातचीत के बाद हेलीकॉप्टर से ही रायगढ़ ब्लॉक के लोइंग गांव पहुंचेंगे। वहां वे भोजन के बाद भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री लोइंग गांव से कार से ही रायगढ़ पहुंचेंगे। शाम को रायगढ़ में एक रोड शो का आयोजन होना है। रोड शो के बाद मुख्यमंत्री विभिन्न प्रतिनिधि मंडलों से मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायगढ़ में ही रात्रि विश्राम करने वाले हैं। दो सितम्बर को मुख्यमंत्री राजनांदगांव जिले में जाएंगे। दोपहर में मोहला के मिनी स्टेडियम में आयोजित एक समारोह में मुख्यमत्री को नवगठित जिले मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी का शुभारंभ करना है।
अब तक 27 विधानसभाओं में लग चुकी चौपाल –
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भेंट-मुलाकात कार्यक्रम इस साल 4 मई से शुरू हुआ था। विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होने से पहले तक मुख्यमंत्री 15 जिलों के 27 विधानसभा क्षेत्रों में अपनी चौपाल लगा चुके थे। इसमें बस्तर संभाग के 12 और सरगुजा संभाग की 14 विधानसभा क्षेत्र के अलावा बिलासपुर संभाग के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले की मरवाही विधानसभा का दौरा पूरा हो चुका है। बरसात की वजह से आयोजन को स्थगित किया गया था।