कोंडागांव | सर्व पिछड़ा वर्ग समाज की बैठक हुई संपन्न, विभिन्न संगठनात्मक मुद्दों पर हुई चर्चा
1 min readनीरज उपाध्याय/कोंडागांव:- सर्व पिछड़ा वर्ग समाज जिला कोंडागांव की बैठक स्थानीय रेस्ट हॉउस कोंडागांव में रखी गयी थी जिसमे पिछड़ावर्ग समाज अंतर्गत आने वाले समाज प्रमुखों एवं सर्व पिछड़ावर्ग समाज के पदाधिकारीयों की मौजूदगी में संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा हुई संगठन की मजबूती के लिए योजनाएं तैयार की गयी साथ ही गणेश चतुर्थी दुर्गा उत्सव दशहरा जैसे सार्वजनिक त्यौहारों को आपसी शौहाद्र एवं भाईचारे के साथ मनाने की अपील की गई।
वक्ताओं ने कहा हम बस्तरवासी सभी जाति धर्म समुदाय के लोग किसी भी त्यौहार को मिलजुल कर मनाते आये हैं आगे भी सौहार्द्रपूर्ण वातावरण बना रहे। अपने -अपने ईष्ट कों मानने सभी स्वतंत्र हैं, आगामी त्यौहारों में किसी भी प्रकार की विघ्न उत्पन्न न हो सर्व पिछड़ा वर्ग समाज सदैव आपके हित में आपके साथ है।
आज के बैठक में सर्व पिछड़ा वर्ग समाज कोंडागांव जिलाध्यक्ष रितेश पटेल, प्रवक्ता नीलकंठ शार्दूल,कोषाध्यक्ष आई सी निषाद,मनीशंकर देवांगन, गोकुल मानिकपुरी, वकील मानिकपुरी, मनोज देवांगन, योगेश्वर साहू,यशवंत देवांगन,बी के साहू, पवन साहू ,जीवन पांडे,संतुराम द्रुपद सेठिया, चंदन सेठिया, घुड़ऊ राम पांडे,चमन लाल वर्मा,विश्वनाथ पटेल, श्यामलाल,नंदकुमार पटेल, सन्याशी मानिकपुरी,नरेन्द्र देवांगन,महेन्द्र कुम्भकार,एस पी विश्वकर्मा,फागु यादव सहित भारी संख्या में पिछड़ावर्ग समाज के सामाजिक जन मौजूद रहे।