Cg Big News | 6% महंगाई भत्ता दिए जाने पर लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ संतुष्ट, हड़ताल से पीछे खींचा हाथ, सीएम को किया धन्यवाद
1 min readClerical staff union satisfied on giving 6% dearness allowance, pulled back from the strike, thanked the CM
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से रविवार शाम उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ प्रदेश लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ, छत्तीसगढ़ लघु वेतन कर्मचारी संघ और छत्तीसगढ़ सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी संघ के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने शासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों को 6% महंगाई भत्ता दिए जाने पर मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए पुष्पगुच्छ भेंट कर उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया।
कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा निरंतर शासकीय कर्मचारियों के हित में निर्णय लिए जा रहे हैं। पुरानी पेंशन योजना लागू करने से कर्मचारियों का भविष्य सुरक्षित हुआ है। वे सेवानिवृत्ति के बाद भी आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर जीवन व्यतीत कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि शासकीय कर्मचारियों की मांग पर 6 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिए जाने से कर्मचारियों की आर्थिक चिंता दूर हुई है।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष रोहित तिवारी सहित योगेश्वर भारती, जितेंद्र सिंह, सुनील यादव, हेमंत बघेल, आकाश तिवारी व अयूब खान तथा लघु वेतन कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष पी आर साहू सहित रविंद्र यादव, गुलाब ध्रुव तथा छत्तीसगढ़ सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष डी.एस. भारद्वाज, आदित्य मिश्रा, हेमंत चंद्राकर व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।