Krishna Kunj Inaugurated | सीएम ने जन्माष्टमी पर किया “कृष्ण कुंज” का लोकार्पण
1 min readCM inaugurated “Krishna Kunj” on Janmashtami
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने “कृष्ण कुंज” का लोकार्पण किया है। मुख्यमंत्री ने कृष्ण कुंज में भगवान श्री कृष्ण की पूजा-अर्चना की।
बता दे मुख्यमंत्री ने जन्माष्टमी के पर्व पर राजधानी के ’कृष्ण-कुंज’ में पौधरोपण किया। मुख्यमंत्री ने कृष्ण कुंज में कदम्ब का पौधा लगाया। यहां तेलीबांधा में बनाये गए कृष्ण कुंज के 1.68 हेक्टेयर में 383 पौधे रोपित किये गए। यहां बरगद, पीपल, कदंब जैसे सांस्कृतिक महत्व के पौधे लगाए गए हैं।
इसके साथ ही कृष्ण कुंज में जीवनोपयोगी आम, इमली, बेर, गंगा इमली, जामुन, शहतूत, तेंदू , चिरौंजी के पौधे लगाए गए।
प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों में 162 स्थानों के कृष्ण कुंज में पौधारोपण किया गया। वृक्षारोपण को जन-जन से जोड़ने, सांस्कृतिक विरासत को सहेजने के लिए ‘कृष्ण-कुंज’ नाम दिया गया है।