कोरोना लॉक डाउन में सबसे सक्रिय मंत्री के रूप में सामने आए अमरजीत भगत, दूरभाष पर जनप्रतिनिधियों से बातचीत करके सामग्री वितरण का लिया जायज़ा

कोरोना लॉक डाउन में सबसे सक्रिय मंत्री के रूप में सामने आए अमरजीत भगत, दूरभाष पर जनप्रतिनिधियों से बातचीत करके सामग्री वितरण का लिया जायज़ा
कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिये लगाए गये लॉक डाउन में खाद्य व नागरिक आपूर्ति मंत्री अमरजीत भगत सबसे सक्रिय मंत्री के रूप में सामने आए हैं। आज उन्होंने विधायकों, महापौर, पार्षदों से फोन पर खाद्यान्न सामग्री वितरण का जायज़ा लिया। लोगों तक राशन ठीक से पहुंच रहा या नहीं, राशन दुकान में खाद्यान्न की उपलब्धता आदि का बारे में जानने के लिये खाद्य मंत्री ने फेसबुक लाइव पर की विधायक, महापौर और सरपंचों से बात की।
खाद्य मंत्री ने की सक्रियता से जनता खुश है, इस मुश्किल घड़ी में उनकी सक्रियता से लोगों को हिम्मत मिल रही है। उल्लेखनीय है कि वे लगातार जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और जनता से फेसबुक लाइव के माध्यम से सीधे बातचीत कर रहे हैं। खाद्यमंत्री अमरजीत भगत का विशेष ध्यान राशन वितरण पर है, उन्होंने अन्य राज्यों से कामगारों के विषय में जानकारी लेकर उनको दी जा रही सुविधाओं और खाद्यान्न के बारे में भी जानकारी ली। जहाँ खाद्यान्न वितरण में समस्या आ रही थी, उसके बारे में जानकारी लेकर उन्होंने निराकरण हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। इस मुश्किल की घड़ी में फील्ड पर एक्टिव रहने के साथ कोरोना को रोकने के लिये जारी की गई एडवाईज़री का उल्लेख करते हुए जनजागरूकता के निरंतत प्रसार हेतु जनप्रतिनिधियों से अपील की।