केशकाल | इरागांव के बालक छात्रावास में बीएसएफ के जवानों ने किया पौधरोपण
1 min readनीरज उपाध्याय/केशकाल:- समूचे बस्तर संभाग में इन दिनो पुलिस एवं अर्धसैनिक बलों के द्वारा पर्यावरण संरक्षण अभियान की शुरुआत की गई है। इसी तारतम्य में केशकाल विकासखंड अंतर्गत सुदूरवर्ती ग्राम इरागांव में स्थित बीएसएफ 17वीं वह्निनी के जवानों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों व स्कूली बच्चों के साथ मिल कर पंचायत भवन व प्री मैट्रिक बालक छात्रावास में विभिन्न प्रकार के पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया है।
इस कार्यक्रम में बीएसएफ 17वीं बटालियन के कम्पनी कमांडर रवि रंजन ने इस कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामवासियों को पेड़ों के महत्व को बताते हुए पेड़ों की कटाई पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने व अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से जनपद सदस्य प्रतिनिधि संजयलाल सेठिया, सरपंच प्रतिनिधि सुखराम नरेटी, सचिव बृजलाल पुजारी, लक्छण सिन्हा, होस्टल अधिक्षक शिवकुमार मंडावी समेत बीएसएफ के जवान मौजूद रहे।