Chhattisgarh | गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को 5 करोड़ 60 लाख रूपए का किया भुगतान
1 min read5 crore 60 lakh rupees have been paid to the beneficiaries of Godhan Nyaya Yojana
रायपुर। सीएम भूपेश बघेल ने गोधन न्याय योजना हितग्राहियों को 5 करोड़ 60 लाख रूपए का भुगतान किया है। पशुपालक ग्रामीणों, गौठानों से जुड़ी महिला समूहों और गौठान समितियों को 5 करोड़ 60 लाख रूपए की राशि ऑनलाइन जारी की।
बता दे कि 16 जुलाई से 31 जुलाई तक पशुपालक ग्रामीणों, किसानों, भूमिहीनों से क्रय किए गए गोबर के एवज में 2.17 करोड़ रूपए भुगतान, गौठान समितियों को 2.07 करोड़ और महिला समूहों को 1.37 करोड़ रूपए की लाभांश राशि शामिल है। गोधन न्याय योजना में अब तक 301.42 करोड़ का भुगतान हो चुका है। गौठानों से जुड़ी महिला समूहों को 77.34 करोड़ की आय हो चुकी हैं।