Earthquake In Chhattisgarh | आधी रात भूकंप के झटकों से कांपी धरती, डर गए लोग, 2 घायल
1 min readEarthquake In Chhattisgarh | Earth shook after midnight earthquake, people scared, 2 injured
कोरिया। छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में देर रात करीबन एक बजे कई जगहों पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4+ आंकी गई है। भूकंप की वजह से एसईसीएल चरचा अंडर ग्राउंड माइंस के अंदर गोफ गिरने से दो मजदूर घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए बिलासपुर रेफर किया गया है।
गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात करीबन एक बजे जिला मुख्यालय बैकुंठपुर समेत आसपास के क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। इन झटकों की वजह से चरचा अंडर ग्राउंड कोल माइंस में गोफ गिर गया, जिसके बाद भागते समय दो मजदूर घायल हो गए। दोनों मजदूरों को बिलासपुर स्थित अपोलो हॉस्पिटल में रेफर किया गया है, जिस दौरान भूकंप के झटके महसूस किए गए, उस समय माइंस में एक दर्जन से ज्यादा श्रमिक काम कर रहे थे।