Cg Corona Update | प्रदेश के 26 जिलों में 640 कोरोना संक्रमित मिले, जानिए छत्तीसगढ़ का ताजा आंकड़ा …
1 min read640 corona infected were found in 26 districts of the state, know the latest figures of Chhattisgarh …
रायपुर। प्रदेश में मंगलवार को 12 हजार 394 सैंपलों की जांच में 640 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले हैं। प्रदेश के 26 जिलों में 640 कोरोना संक्रमित मिले हैं। प्रदेश में 1 की मौत कोरोना से हुआ है। वहीं, सुकमा व नारायणपुर में आज एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिले हैं। प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 3,919 है।
4,000 हजार के करीब पहुंचा एक्टिव मरीज –
प्रदेश में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 3,919 हो गई है। प्रदेश में सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज रायपुर में 742 है। इसके अलावा दुर्ग में 528 और राजनांदगांव में 394 एक्टिव मरीज है। प्रदेश के 26 जिलों में 640 कोरोना संक्रमित मरीज मिले। प्रदेश में मंगलवार को सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज की संख्या 224 रायपुर में है। इसके अलावा दुर्ग में 55, बिलासपुर में 36, राजनंदगांव में 47 मरीज मिले हैं।
प्रदेश में एक्टिव 3,919 एक्टिव मरीज की संख्या –
आज 640 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 610 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। #ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @VinodSevanLal pic.twitter.com/3ghe1zr2vN
— Health Department CG (@HealthCgGov) July 26, 2022