Girl Stabbed A Boy With Knife | नाबालिग लड़की ने की युवक की हत्या, गले पर किया चाकू से वार

Minor girl killed young man, stabbed him with a knife
रायपुर। मामूली सी बात पर एक नाबालिग लड़की ने युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी है। हत्या के बाद आरोपिया फरार है। पुलिस नाबालिग आरोपी बालिका के पिता को हिरासत में लेकर उससे इस संबंध में पूछताछ कर आरोपियां को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना आजाद नगर थाना क्षेत्र के कंकालीपारा इलाके की है।
जानकारी मिली है कि कंकालीपारा के पास 15 वर्षीय नाबालिग अपने स्कूटी में कहीं जा रही थी। इस दौरान नाबालिग बालिका के स्कूटी के सामने मृतक युवक आ गया। नाबालिग ने साइड मांगते हुये स्कूटी का हार्न बजाया, लेकिन मृतक ने आवाज नहीं सुनी। इस बात से गुस्से में नाबालिग बालिका ने अपने पास रखे चाकू से युवक पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में युवक जमीन पर लहूलुहान हालत में गिर पड़ा। हमले के बाद स्कूटी से नाबालिग फरार हो गई। वहीं पुलिस को घटना की सूचना मिलने के बाद युवक को लहूलुहान हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान युवक की मौत होने की जानकारी मिल रही है।
इधर इस मामले में आजाद नगर पुलिस ने नाबालिग लड़की के पिता को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की गई। पुलिस ने नाबालिग लड़की का पीछा कर तेलीबांधा मंदिर हसौद के पास से पकड़ा है। फिलहाल लड़की से इस संबंध में पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है, लड़की आजाद नगर इलाके की है और काफी गुस्सैल स्वभाव की है। परिजनों से भी उसका विवाद आये दिन होता रहता है।