Raipur News | सट्टा, गांजा, अवैध शराब, सूखा नशा रोकने सत्यमेव जयते फाउंडेशन ने SSP को दिया ज्ञापन…..
1 min readSatyamev Jayate Foundation submitted a memorandum to the SSP to stop betting, ganja, illicit liquor, dry intoxication…..
रायपुर। रायपुर शहर के विभिन्न क्षेत्रों के साथ वी. आई. पी. रोड स्थित होटलों में नशे का करोबार व्यापक पैमाने पर चल रहा है । गांजा, अफीम, चरस, ब्राउन शुगर, अवैध शराब के साथ गली-गली में पनपते सट््टे के कारोबार पर रोक लगाने की मांग को लेकर सत्यमेव जयते फाउंडेशन द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग की गई।
सत्यमेव जयते फाउंडेशन के मोहम्मद सिद्दिक ने उक्ताशय की जानकारी देते हुए बताया कि आज प्रदेश संयोजक कन्हैया अग्रवाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने एस.एस.पी. श्री प्रशांत अग्रवाल से भंेट कर ज्ञापन दे विस्तृत चर्चा की । प्रदेश के मुखिया श्री भूपेश बघेल जी के स्पष्ट निर्देश के बावजूद गांजा और सट्टा के कारोबारी बेखौफ होकर गली-गली तक अवैध कारोबार को फैला रहे हैं । सट्टा, गांजा और अवैध शराब के कारोबार में स्लम एरिया के नाबालिग बच्चों और महिलाओं तक को धकेल दिया गया है । छोटे-छोटे बच्चों का अभी से अपराधिक प्रकरण तैयार होते जा रहा है। वी.आई.पी. रोड की होटलों में आधी रात के बाद भी पार्टियां चल रही है जिसमें सूखे नशे की उपलब्धता भी हो रही है। पूर्व में नशे के धंधे में विवाद के चलते गोलीबारी जैसी घटना हो चुकी है । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल ने कहा कि गांजा तस्करी पर सबसे ज्यादा कार्रवाई हो रही है, अब अन्य ठिकानों पर भी कार्रवाई होगी।
ज्ञापन देने गये प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप से सर्वश्री कन्हैया अग्रवाल, मनोज गोयल, मोहम्मद सिद्दिक, मनोज पाल, श्रेयांश षुक्ला, विजय बघेल, मुनेश गौतम, रवि, शेखर, राजा भट्टर, मोहम्मद अजहर, नितेश अग्रवाल सहित कार्यकर्ता शामिल थे।