रेलवे ने इन ट्रेनों को 21 से 23 जुलाई तक किया कैंसिल, देखें पूरी सूची
1 min readनेशनल डेस्क। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने ट्रेन की पटरियों को दुरुस्त करने के लिए कुछ ट्रेनों को निरस्त करने का फैसला किया है हाल ही में रेलवे ने निर्देश जारी किये है जिसके अनुसार बिलासपुर मण्डल में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते कुछ गाड़ियाँ को 21 जुलाई से 23 जुलाई तक निरस्त रहेंगी बिलासपुर मण्डल के बुढ़ार-शहडोल दोहरी लाइन विद्युतीकृत रेल खण्ड में सिंहपुर स्टेशन पर तीसरी रेल लाइन जोड़ने के लिए 21 जुलाई से 23 जुलाई तक काम किया जाएगा बारिश को देखते हुए रेलवे ने यह फैसला लिया है।
21 जुलाई से 23 जुलाई तक इन रूट्स की ट्रेन रहेंगी निरस्त
जिसके चलते भोपाल मण्डल से गुजरने वाली गाड़ी संख्या 22901/22910 बलसाड़-पुरी-बलसाड़ एक्सप्रेस एवं 20971/20972 उदयपुर-शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस शामिल हैं। वही गाड़ी संख्या 22909 बलसाड़-पुरी एक्सप्रेस 21 जुलाई को तथा गाड़ी संख्या 22910 पुरी-बलसाड़ एक्सप्रेस 24 जुलाई को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस (वाया गुना-मालखेड़ी-सागर) 23जुलाई (शनिवार) को तथा गाड़ी संख्या 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस (वाया सागर-मालखेड़ी-गुना) 24 जुलाई (रविवार) को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।