January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Big News | जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच दल का किया गठन, निजी स्कूलों की मनमानी पर होगी कार्यवाही

1 min read
Spread the love

District Education Officer constitutes investigation team, action will be taken on arbitrariness of private schools

रायपुर। निजी स्कूलों से संबंधित शिकायतों के लिए कलेक्टर चंदन कुमार के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच दल का गठन किया।

जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि बस्तर जिले में संचालित निजी विद्यालय प्रबंधन द्वारा सत्र 2022-23 में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से ली जा रही विभिन्न शुल्कों में अनावश्यक वृद्धि किये जाने एवं अपने स्तर से बच्चों को पुस्तकें, गणवेश एवं अन्य सामग्रियां विक्रय किये जाने संबंधी शिकायतों के फलस्वरूप कलेक्टर चंदन कुमार के निर्देशानुसार इनकी जांच हेतु जिला स्तर पर 10 जांच दलों का गठन किया गया है।

इस जांच दल पालकों से संपर्क कर उनका पक्ष भी सुनेगें एवं संचालित निजी विद्यालयों में उपस्थित होकर शिकायत बिन्दुओं की सूक्ष्मता से जांच कर अपना बिन्दुवार प्रतिवेदन जिला शिक्षा अधिकारी जगदलपुर को प्रस्तुत करेंगे। जिला शिक्षा कार्यालय मं विद्यालय प्रबंधन द्वारा अनावश्यक शुल्क वृद्धि व बच्चों को अनाधिकृत रूप से शैक्षणिक सामाग्रियां विक्रय किये जाने संबंधी कोई लिखित शिकायत पालकों द्वारा प्राप्त नहीं हुई है। जांच समिति द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदनों के आधार पर निजी विद्यालयों के विरूद्ध नियमों के विपरीत कार्य करने की पुष्टि होगी उनके विरूद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *