Accident Breaking | छत्तीसगढ़ की जानी-मानी महिला कलाकार का सड़क हादसे में निधन, सहेलियों संग गई थी तीर्थ यात्रा

Renowned female artist of Chhattisgarh died in a road accident, went on pilgrimage with friends
रायपुर। छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री की जाने माने कलाकार पुष्पांजलि शर्मा (55) की आज सुबह मौत हो गई। इस दुखद समाचार से छालीवूड में शोक की लहर है।
मिली जानकारी के मुताबिक, अभिनेत्री पुष्पांजलि शर्मा अपनी ही कॉलोनी की दो महिलाओं के साथ तीर्थ यात्रा पर गई हुई थीं। इस दौरान आज तड़के सुबह महाराष्ट्र में एक सड़क हादसे में उनकी जान चली गई। वहीं अन्य दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि जिस बस में अभिनेत्री सवार थी उस बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हुआ है।