November 24, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने किया आलोक चंद्राकर के छत्तीसगढ़ी भाखा की पुस्तिका राज्य के सीमावर्ती गौठान के ग्राउंड रिपोर्ट का विमोचन…..

1 min read
Spread the love

 

Chief Minister Bhupesh Baghel released the booklet of Alok Chandrakar’s Chhattisgarhi Bhakha, the ground report of the state’s border Gauthan.

रायपुर। सीएम हाउस रायपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने टीम आलोक चंद्राकर के द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के सभी सीमावर्ती गोठानो के ग्राउंड रिपोर्ट के छत्तीसगढ़ी भाखा के पुस्तिका का विमोचन कर टीम के सभी सदस्यों को आशीर्वाद देते हुए कहा की छत्तीसगढ़ राज्य में सरकार सर्वहारा वर्ग के लिए कार्य कर रही है शासन की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का दायित्व सभी की है और आपके टीम के सदस्यों ने सरकार के गोठान निर्माण योजना और गोधन न्याय योजना के प्रचार प्रसार के लिए छत्तीसगढ़ के सभी कोने कोने में गये इसके लिए सभी सदस्यों को खूब साधुवाद आशीर्वाद।

कांग्रेस नेता आलोक चंद्राकर ने बताया की छत्तीसगढ़ राज्य 7 राज्यों से घिरा है। सभी राज्यों के बॉर्डर में सर्व सुविधा युक्त गौठान बना है, जिससे गौठान समिति, महिला समिति,पंचायत स्वालंबी बन रहे हैं और गांव में खेतों में चरी की समस्या दूर हो गई है,वर्मी कंपोस्ट से जबरदस्त फसल हो रही है, जिससे किसानों की आय में बढ़ोतरी हुई है। हमारी टीम मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के महत्वाकांक्षी योजना को लेकर गिरीश देवांगन के मार्गदर्शन में राज्य के सभी सीमावर्ती गौठान में उड़ीसा बार्डर के महासमुंद जिला के जंगलबेडा, सिरपुर,मप्र बार्डर के मनेंद्रगढ़ जिला के लाई ग्राम के गौठान,महाराष्ट्र बार्डर के राजनांदगांव जिला के पेंड्रीडीह,झारखंड बार्डर के रामानुजगंज ब्लाक के ताम्बेश्वर नगर,उत्तरप्रदेश बार्डर के वाड्रफनगर ब्लाक के बसंतपुर, आंध्रप्रदेश/तेलंगाना के सुकमा जिले के कोंटा ब्लाक के दूरस्थ मरईगुड़ा गौठानों में जाकर वस्तुस्थिति जानने का अवसर मिला और वही से मुख्यमंत्री, गिरीश देवांगन गौठान समिति के सदस्य, महिला समिति,पंचायत पदाधिकारी व ग्रामीणों से वीडियो कॉल से बात किये और सम्बंधित अधिकारीयो को आवश्यक दिशानिर्देश किये।

वास्तविक स्थिति इस बात का घोतक है कि पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की योजनाओं का सफल क्रियान्वयन हो रहा है जिससे हम छत्तीसगढ़ के रहवासियों को सीधा लाभ मिल रहा है टीम के वरिष्ठ सदस्य राजेंद्र चंद्राकर,विश्वजीत बेहरा, लीला कांत पटेल, जावेद चौहान,गोपी पाटकर,देवेश साहू, चरणजीत छाबड़ा (रज्जे),अरविंदर छाबड़ा, धीरज नायक,संजय चौधरी,प्रीतम चतुर्वेदी,विक्की वैष्णव,सागर डोंगरे,स्नेहल चंद्राकर,ऋषभ चंद्राकर,प्रतीक चंद्राकर,यश चंद्राकर व अन्य सदस्य इस पूरे अभियान में शामिल रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *