Cg Breaking | कोयला खदान में करोड़ो का नुकसान, ड्रिल मशीन में अचानक लगी आग
1 min readLoss of crores in coal mine, sudden fire in drill machine
कोरबा। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड (एसईसीएल) के दीपक कोयला खदान की एक ड्रिल मशीन में अचानक आग लग गई। जानकारी के अनुसार आयल लीक के बाद भी काम लेने से आग लगने की आशंका जताई जा रही है।
बता दे कि 16 करोड़ के इस 176 नंबर की मशीन का उपयोग खदान में ब्लास्टिंग के लिए ड्रिल करने के लिए किया जा रहा था। आग लगने की जानकारी मिलने पर प्रबंधन ने आग बुझाने का प्रयास किया पर मशीन का काफी हिस्सा जल गया। जिसकी वजह से कंपनी को करोड़ों रुपये का नुकसान होने का भी अनुमान लगाया जा रहा। वहां के जानकारों का कहना है कि मशीन का एयर कंप्रेसर लीक था ड्रिल मशीन के आपरेटर ने इसकी जानकारी जवाबदार अधिकारियों को दी थी। इसके बाद भी अधिकारियों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया और रखरखाव टीम ने 2 दिन पहले फिल्टर बदलने के बाद पुन: मशीन को काम में लगा दिया।
बताया जा रहा है कि आयल लीक होता रहा और इस दौरान मशीन का उपयोग किए जाने की वजह से मशीन के गर्म हिस्से में आग पहुंचा और आग लग गई। दमकल की टीम को मशीन में लगी आग पर काबू पानी काफी मशक्कत करनी पड़ी। यह बताना होगा कि इससे पहले भी कोयला खदानों में रखरखाव में लापरवाही बरते जाने की वजह से मशीनों में आग लगने की घटनाएं हो चुकी है।
अधिकारियों का कहना है कि इस घटना की विभागीय जांच कराई जाएगी। रजगामार खदान के बंकर का बकेट टूटने से एक कर्मचारी की मौत हो जाने की घटना की जांच चल ही रही है कि इस बीच यह एक और हादसा हो गया है। डीएमएस बिलासपुर की टीम इस मामले की जांच करेगी।