केशकाल : शहर में लापरवाही पूर्वक बस चलाना पड़ा महंगा, एसडीएम ने थमाया 2000 रुपए का चालान
1 min readनीरज उपाध्याय/केशकाल:- केशकाल नगर में यात्री बस चालकों की मनमानी एवं शहर में निर्धारित गति सीमा से अधिक रफ्तार में वाहन चलाने की शिकायत लम्बे समय से होती आ रही है। कई बार इन बस चालकों की लापरवाही के कारण बड़ी बड़ी सड़क दुर्घनाएं भी हो चुकी हैं। ऐसे में प्रशासन ने इस मामले को संज्ञान में लिया है और मंगलवार को एसडीएम एस.एल सिन्हा ने शहर में तेजी एवं लापरवाहीपूर्वक बस चलाने वाले कांकेर रोडवेज क्रमांक सीजी 04 एमवाय 8883 के खिलाफ 2000 रुपए की चलानी कार्यवाही की है। साथ ही दोबारा ऐसी गलती न दोहराने की चेतावनी भी दी गयी है।
इस सम्बंध में केशकाल एसडीएम एस.एल सिन्हा ने बताया कि हमे लगातार शिकायतें मिल रही थी कि शहरी क्षेत्रों में बस चालकों द्वारा लोगों की जान जोखिम में डाल कर तेजी एवं लापरवाहीपूर्वक बस चलाया जाता है। ऐसे में बड़ी दुर्घटना होने की संभावनाएं भी बनी रहती है। इसलिए हमने कुछ दिन पूर्व स्थानीय बस एजेंट्स को समझाइश दिया था कि शहर में निर्धारित गतिसीमा में ही बस चलाएं। लेकिन आज पुनः कांकेर रोडवेज के चालक द्वारा लापरवाही बरती गई जिसके परिणामस्वरूप पुलिस के द्वारा उस पर 2000 रुपए की चालानी कार्यवाही की गई है। और भविष्य में भी इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।