केशकाल: स्कूल रसोइया संघ को 3 महीनों से नहीं मिला मानदेय, 20 जून तक भुगतान न होने पर करेंगे धरना प्रदर्शन
1 min readनीरज उपाध्याय/केशकाल:- केशकाल नगर के रावणभाठा मैदान में सोमवार को छत्तीसगढ़ स्कूल रसोइया संघ की ब्लॉक स्तरीय बैठक रखी गयी थी। इस बैठक में 3 महीनों से नहीं मिले मानदेय समेत संघ से जुड़े अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई। साथ ही जल्द मानदेय न मिलने पर धरना प्रदर्शन करने का निर्णय भी लिया गया है।
इस सम्बंध में जानकारी देते हुए रसोइया संघ के प्रदेश सचिव मेघराज बघेल ने बताया कि स्कूलों में काम करने वाले रसोइयों को विगत मार्च महीने से अब तक मानदेय नहीं मिला है। इसके लिए हमने कई बार खण्ड शिक्षा अधिकारी से बात करते हुए जल्द से जल्द मानदेय देने का आग्रह किया है लेकिन अब तक कोई पहल नहीं कि गयी है। आज की बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि यदि आगामी 20 जून तक हमारा मानदेय नहीं दिया जाता है तो ब्लॉक स्तर पर सभी रसोइया धरना प्रदर्शन करने पर बाध्य होंगे।
वहीं इस सम्बंध में खण्ड शिक्षा अधिकारी सी.एल मंडावी ने बताया कि रसोइया संघ को फरवरी माह तक मानदेय का भुगतान किया जा चुका है। मार्च, अप्रैल और जून का भुगतान प्रक्रिया में हैं, 1 सप्ताह के पश्चात उन्हें मानदेय प्राप्त हो जाएगा।