उदयपुर की घटना के विरोध मे नगर के व्यापारियों ने दिया समर्थन, पूर्णतः बंद रहा केशकाल
1 min readउदयपुर की घटना के विरोध मे नगर के व्यापारियों ने दिया समर्थन, पूर्णतः बंद रहा केशकाल
नीरज उपाध्याय/केशकाल:- राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल की हत्या के विरोध में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की ओर से शनिवार को केशकाल में बंद का आह्वान किया गया था। विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्ता सुबह से सड़कों पर बंद को सफल बनाने भी निकले। नगर में हालात न बिगड़े इसे देखते हुए पुलिस भी अलर्ट मोड पर रही। नगर के मुख्य चौक चौराहों में बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी और कर्मचारी तैनात किए गए थे। हालांकि शनिवार को सभी शासकीय कार्यालय और केशकाल की किराना दुकानें बंद ही रहती हैं, लेकिन अन्य समस्त व्यापारिक प्रतिष्ठानों ने भी स्वस्फूर्त दुकानों को दिन भर बंद रखा था।
इस बन्द की खास बात यह भी रही कि केशकाल के साथ साथ धनोरा, बहीगांव, अरंडी, तेंदुभाठा, बेड़मा समेत अन्य कई ग्रामवासियों ने भी अपना समर्थन देते हुए दिन भर अपने दुकान बंद रखे थे।