कोरोना संक्रमण से एक और प्रभावित मरीज़ मिला है, यह मरीज़ रायपुर का ही निवासी बताया गया है, कुछ देर बाद इसे एम्स दाखिल करा दिया जाएगा
1 min readरायपुर,31 मार्च 2020। कोरोना संक्रमण से एक और प्रभावित मरीज़ मिला है। यह मरीज़ रायपुर का ही निवासी बताया गया है। कुछ देर बाद इसे एम्स दाखिल करा दिया जाएगा। मरीज़ को लेकर यह अपुष्ट खबर है कि इसकी भी विदेश की केस हिस्ट्री है।
संक्रमित मरीज़ की पहचान रायपुर निवासी युवती के रुप में है जो कि ब्रिटेन से लौटी थी। लक्षण उभरने पर उसका टेस्ट कराया जो कि पॉजीटिव आया है।
इस मरीज़ के साथ छत्तीसगढ़ के कुल मरीज की संख्या सात हो गई है। विदित हो कि, आज ही दो मरीज़ स्वस्थ्य होकर घर रवाना कर दिए गए हैं।
शाम को टेस्ट के बाद पॉज़िटिव पाए गए मरीज़ के संपर्क में आने वालों की तलाश की जा रही है।