Doctor Arrested In CG | डॉक्टर को नर्स से छेड़खानी पड़ी महंगी, शिकायत के बाद गिरफ्तार

Doctor molested nurse was expensive, arrested after complaint
जांजगीर-चांपा। छेड़छाड़ करने वाले एनकेएच अस्पताल के डाॅक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी डाॅक्टर ने हाॅस्पिटल की एक नर्स से छेड़छाड़ की थी, जिसकी शिकायत पीड़िता ने थाना चांपा में दर्ज कराई थी। आरोपी के खिलाफ धारा 354, 354 घ भादवि के तहत अपराध दर्ज कर जेल भेजा गया।
जानकारी के मुताबिक, घटना चांपा थाना क्षेत्र में स्थित एनकेएच हाॅस्पिटल की है। पीड़ित नर्स ने शिकायत में बताया कि 17 जून को वो नाईट ड्यूटी पर थी। इसी दौरान आरोपी डाॅक्टर लेखचंद साहू जो एनकेएच में आरएमओ है, उनके द्वारा छेड़छाड़ की गई। साथ ही इस घटना के बारे में किसी और को बताने पर नौकरी से निकालने की धमकी दी। डाॅक्टर की इस हरकत से नाराज पीड़ित नर्स ने इसकी शिकायत चांपा थाने में दर्ज कराई।
पीड़िता की शिकायत को एसपी विजय अग्रवाल ने मामले को गंभरता से लेते हुये जांच कर आरोपी डाॅक्टर को गिरफ्तार करने के निर्देश दिये। पुलिस ने कार्रवाई करते हुये डाॅक्टर लेखचंद साहू को गिरफ्तार कर 28 जून को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।