kanhaiyalal Massacre | कई दिनों से मिल रही थी धमकी, दिनदहाड़े सर धड़ से अलग, NIA को जांच की कमान
1 min readThreats were being received for many days, severed head in broad daylight, command of investigation to NIA
उदयपुर। राजस्थान उदयपुर में दिनदहाड़े मारे गए कन्हैयालाल नामक शख्स का शव जब घर पहुंचा तो गमगीन माहौल के बीच घरवालों का आक्रोश भी फूट पड़ा। आंसुओं के बीच घर की महिलाओं ने आरोपियों को सजा-ए-मौत देने की मांग की।
मृतक कन्हैयालाल की बहन ने रोते हुए कहा कि जैसे मेरे भाई को काटा गया है, वैसे ही हत्यारों को भी काटो। वहीं परिवार की अन्य महिलाओं ने कहा कि उन्हें जान के बदले जान चाहिए। एमबी अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के बाद कन्हैयालाल के शव को घरवालों के हवाले किया गया तो आंसुओं का सैलाब बह निकला।
पत्नी ने किए कई खुलासे –
हजारों लोगों की भीड़ के बीच मृतक कन्हैयालाल ने कई अहम बातें कहीं। उन्होंने कहा कि आरोपी पहले भी दुकान पर आते थे लेकिन कोई खास जानपहचान नहीं थी। उन्होंने बताया कि पति ने उन्हें बताया था कि उसे लगातार धमकियां मिल रही हैं। कन्हैयालाल की पत्नी ने आरोपियों को मौत की सजा देने की मांग की।
नारों के बीच कन्हैयालाल की शवयात्रा –
इससे पहले उदयपुर में नूपूर शर्मा के समर्थन की वजह से कत्ल किए गए कन्हैयालाल का शव बुधवार को करीब 11 बजे घर पहुंचा। एमबी अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के बाद शव को घरवालों के हवाले किया गया। कड़ी सुरक्षा के बीच कन्हैया का शव घर पहुंचा तो वहां बड़ी संख्या में लोग जुट गए और ‘कन्हैया अमर रहें’ के नारे लगाने लगे। परिजन और रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल था। कन्हैया के बेटे को रोते देख वहां मौजूद सभी लोगों की आंखें नम हो गईं। इसके बाद मोक्षरथ पर शव यात्रा गोवर्धन विलास से रवाना हुई। अशोक नगर श्मशान में अंतिम संस्कार होगा।
केंद्रीय गृहमंत्रालय ने दी NIA को जांच की कमान –
केंद्रीय गृहमंत्रालय ने NIA को जांच की कमान संभालने के निर्देश दिए हैं। मंत्रालय ने जानकारी दी इस दौरान अंतरराष्ट्रीय तार और घटना में किसी संगठन की भूमिका भी गहन जांच की जाएगी। कहा जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन में किए गए पोस्ट के कारण दोनों आरोपियों ने पेशे से दर्जी कन्हैयालाल की हत्या कर दी थी।
राज्य सरकार ने भी गठित की SIT –
हत्याकांड के बाद राज्य सरकार ने जांच के लिए SIT गठित की थी। साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर पूरे राज्य में एक महीने के लिए धारा 144 लागू कर दी गई थी और इंटरनेट भी बंद कर दिया गया था। उदयपुर डीसीपी राजेंद्र भट्ट ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की थी। दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पाकिस्तान से जुड़े हो सकते हैं तार –
कन्हैयालाल के हत्यारों के तार पाकिस्तान स्थित चरमपंथी संगठन से जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है। रिजाय भीलवाड़ा से है और खांजीपीर में किराय के घर में रहा था। वहीं गौस राजसमंद के भीमा से है। मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि आरोपी दावत-ए-इस्लामी नाम के संगठन से जुड़े हैं। एक मीडिया रिपोर्ट में आरोपियों के तार आतंकवादी संगठन ISIS से जुड़े होने की बात भी सामने आई थी।