रायपुर से अन्य राज्यों में गए व आए हुए मजदूरों की सहायता के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त
1 min readरायपुर। भारत के अलग अलग राज्यों से रायपुर में आने वाले (प्रवासित) लोगो के साथ तथा जिला रायपुर से अन्य राज्यों में गए हुए प्रवासी श्रमिक मजदूरों एवं व्यक्तियों की सहायता एवं समन्वय के लिए संयुक्त कलेक्टर यू एस अग्रवाल को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उनकी सहायता के लिए 20 सहायक नोडल अधिकारी बनाये गए है। जिनके नाम नम्बर निम्न हैं-
उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश के लिए प्राची मिश्रा,
जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी मोबाइल नंबर 98274-02874,
मध्यप्रदेश के लिए अजय श्रीवास्तव कार्यपालन अभियंता जल प्रबंध संभाग क्रमांक -1 रायपुर मोबाइल नंबर
98271- 03963,
उड़ीसा के लिए पी.के.अग्रवाल,कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग संभाग क्रमांक- 3 मोबाइल नंबर 98261-98288,
महाराष्ट्र के लिए एस व्ही बड़ेगावकर, कार्यपालन अभियंता लोक सेतु निर्माणविभाग मंडल मोबाइल नंबर 94252-03330,
तमिलनाडु और पुडुचेरी के लिए संदीप बागड़े,
संयुक्त संचालक नगर तथा ग्राम निवेश मोबाइल नंबर 94252-47316
केरल के लिए एन. एस.छाबड़ा,
कार्यपालन अभियंता जल संसाधन संभाग मोबाइल नंबर 74407-10251,
तेलंगाना लिए डॉ.कुमुदिनी तिवारी
जिला आयुर्वेद अधिकारी मोबाइल नंबर 80851-54352,
कर्नाटक के लिए संजय वर्मा, परियोजना अधिकारी
राष्ट्रीय राजमार्ग मोबाइल नंबर
94250-60677,
आंध्रप्रदेश के लिए एन. के.पांडेय,कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग विधानसभा संभाग मोबाइल नंबर 94076- 25500,
गुजरात के लिए आर.के.गौड़,कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग संभाग क्रमांक -1 मोबाइल नंबर 85180-19594,
राजस्थान के लिए अवधिया अधीक्षण अभियंता जल संसाधन संभाग मोबाइल नंबर
94060-09035,
दिल्ली के लिए विनोद वच्चानी, कार्यपालन अभियंता जल संसाधन समोदा मोबाइल नंबर
94076-23038,
हरियाणा और चंडीगढ़ के लिए एस एस धकाते, अनुविभागीय अधिकारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मोबाइल नंबर 94252-44968,
पंजाब के लिए ए.डी.दानी,
कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा मोबाइल नंबर
88172-02010,
जम्मू कश्मीर और लद्दाख के लिए पी.एन.कश्यप, अधीक्षण अभियंता,लोक निर्माण विभाग मोबाइल नंबर 94242-56713,
असम तथा उत्तर पूर्व के अन्य राज्यों के लिए कुुंजाम, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग मोबाइल नंबर 99934-48007,
पश्चिम बंगाल के लिए देव कुमार सिंह, संयुक्त संचालक मछली पालन मोबाइल नंबर
99779- 88858,
झारखंड के लिए एन. आर.के.चंद्रवंशी,उप पंजीयक सहकारी संस्था मोबाइल नंबर
94060-63442,
बिहार के लिए आर.बी.सोनी, कार्यपालन अभियंता छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण मोबाइल नंबर 99777-04607,
गोवा दमन एवं दीव, दादरा एवं नागर हवेली के लिए जे.एस.आर्मो,वरिष्ठ जिला पंजीयक मोबाइल नंबर
94241- 48084,
ये अधिकारी रेड़क्रोस सोसाइटी सभाकक्ष में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कार्य करेंगे।
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा जारी कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ एस भारतीदासन ने कोरोना वायरस के प्रसार की रोकथाम एवं राहत कार्य के संबंध में आपदा प्रबंध अधिनियम- 2005 के अधीन आदेशित किया है।