Politics | कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के अपने सभी विधायकों को बुलाया दिल्ली, जंतर-मंतर से केंद्र सरकार का करेंगे विरोध
1 min readCongress called all its MLAs from Chhattisgarh to Delhi, will oppose the central government from Jantar Mantar
रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय-ED ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को मंगलवार को भी पूछताछ के लिए बुला लिया है। इसके बाद कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के अपने सभी विधायकों को दिल्ली बुलाया है। मंगलवार को कांग्रेस के सांसद-विधायक और देश भर के पदाधिकारी-कार्यकर्ता जंतर-मंतर से केंद्र सरकार का विरोध जताएंगे।
नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय राहुल गांधी से 13 जून से पूछताछ कर रहा है। शुरुआती तीन दिनों तक की पूछताछ के दौरान कांग्रेस के सभी बड़े नेता और दिल्ली के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन में शामिल रहे। कांग्रेस मुख्यालय से ED कार्यालय के बीच जगह-जगह मोर्चा लगाया। मार्च किया और गिरफ्तारी दी।
इस प्रदर्शन में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी शामिल हुए। पुलिस ने दोनों मुख्यमंत्रियों को बार-बार डिटेन किया। सोमवार को ED ने राहुल गांधी से चौथे दिन पूछताछ की तो कांग्रेस के हजारों कार्यकर्ता और पदाधिकारी जंतर-मंतर पर इकट्ठा हुए।
संभावना थी कि सोमवार को पूछताछ पूरी हो जाएगी। उसके बाद कांग्रेस का 23 को आंदोलन पर उतरेगी। उस दिन ED ने कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को पूछताछ के लिए बुलाया है, लेकिन ऐसा होता न देखकर कांग्रेस ने सभी विधायकों को दिल्ली बुला लिया है। एक विधायक ने बताया, पार्टी देश भर से अपने सभी विधायकों को दिल्ली बुला रही है।
आज सुबह से जाना शुरू होगा
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, मुख्यमंत्री के सलाहकार राजेश तिवारी, सांसद छाया वर्मा, दीपक बैज, ज्योत्सना महंत, विधायक विकास उपाध्याय सहित सैकड़ो लोग पहले से ही दिल्ली में मौजूद हैं। बताया जा रहा है, बाकी सभी विधायक भी सुबह से दोपहर तक की उड़ान से दिल्ली रवाना होंगे।