Agneepath Scheme | रायपुर में युवा कांग्रेस का अग्निपथ स्किम को लेकर विरोध, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका
1 min readYouth Congress protest against Agneepath scheme in Raipur, effigy of Prime Minister Narendra Modi burnt
रायपुर। केंद्र सरकार के द्वारा लाई गई अग्निपथ योजना का विरोध देशभर में हो रहा है। इसके विरोध में बिहार में कई रेलगाड़ियों में आग लगा दी गई है। योजना से नाराज युवा उग्र आंदोलन के लिए सड़क पर उतर गए है। हरियाणा, बिहार, यूपी, उड़िशा, झारखंड समेत इस योजना का विरोध छत्तीसगढ़ भी पहुंच गया है। शनिवार को युवा कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में प्रदर्शन किया। इस योजना के विरोध में कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका। इसके साथ ही भाजपा सांसद सुनील सोनी के निवास का घेराव करने भी निकले लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक लिया।
राजधानी रायपुर में युवा कांग्रेस नेता विनोद कश्यप के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया। अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने खूब नारेबाजी की फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका। वहां पहुंचे पुलिसकर्मियों ने किसी तरह इन लोगों को चौक से हटाया।
कार्यकर्ताओं ने कहा कि, केंद्र सरकार युवाओं को छलने का काम कर रही है। हर साल में 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा करने वाली सरकार युवाओं को बेरोजगार कर रही है। ऐसे ही अग्निपथ योजना से केंद्र की मोदी सरकार युवाओं को रोजगार के नाम पर छल रही है। युवा करियर बनाने के लिए रोजगार की तलाश करती है। रोजगार पाने के बाद बेरोजगार होने के लिए नहीं। हम युवा 4 साल बाद क्या करेंगे, रोजगार के लिए कहां भटकेंगे। इस योजना का पूरे देशभर में विरोध हो रहा है, हम इसका लगातार विरोध करते रहेंगे।