Cg Viral News | 2 मुँह वाला दुर्लभ सांप देखने लगी लोगों की भीड़, सबने माना ईश्वर का चमत्कार, जानें आप भी खासियत
1 min readCrowd of people started seeing the rare snake with 2 mouth, everyone believed the miracle of God, know the specialty of you too
बलौदा। लाखों में एक सांप ऐसा होता है जिसके दो मुंह बन जाते हैं। ऐसा ही एक दुर्लभ सांप जांजगीर-चांपा जिले में बलौदा के पास स्थित शनिचराडीह गांव में देखने को मिला है। इस अंचल में ये सांप मुसलेड़ी कहलाता है, जो कि जहरीला नहीं होता। जैसे ही गांव में यह सांप दिख देखने वालों की भीड़ लग गई। यहां तक कि कुछ लोगों ने तो इसे भगवान का चमत्कार या भगवान का रूप मानकर पूजा करना शुरू कर दिया। कुछ लोगों ने पैसे भी चढ़ाए।
बलौदा ब्लाक के गांव शनिचराडीह में गुरुवार दोपहर को परदेशी कंवर के आंगन में लोगों ने ये सांप देखा। परदेशी के घरवालों ने पहले जब उसे देखा तो वह समझ नहीं पाए कि यह क्या है। पास से देखने पर पता चला कि यह सांप है। वह भी दो मुंह वाला। इसके बाद इस दुर्लभ सांप के निकलने की खबर गांव में फैल गई। सुनते ही बड़ी संख्या में लोग परदेशी के घर पहुंचने लगे। धीरे-धीरे भीड़ लग गई। पहुंचे लोगों में से कुछ को इसमें भगवान का रूप नजर आने लगा, एंसे लोग उसकी पूजा अर्चना करने लगे। एक शख्स ने सांप को उठाकर ट्रे में भी रख लिया था।