CG BREAKING | पूर्व केंद्रीय मंत्री सहित 621 लोगों ने दी गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला
1 min read621 people arrested including former union minister, know the whole matter
बालोद। जिला मुख्यालय में शुक्रवार को सर्व आदिवासी समाज और छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के बैनर तले तीन सूत्री मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर सैकड़ो की संख्या में पूर्व केंद्रीय मंत्री ने गिरफ्तारी दी। गिरफ्तारी से पहले गोंड़वाना मंदिर में हजारों की संख्या में आंदोलनकारी एकत्रित हुए, जिसके बाद मुख्यमार्गों में विशाल रैली निकालकर जय स्तम्भ चौक में प्रदर्शन किया गया। इस दौरान कुल 621 लोगों ने गिरफ्तारी दी।
ग्रामीणों ने जामड़ीपाठ पाटेश्वरधाम मंदिर में बलि देने के बाद ग्रामीणों के साथ बाहरी लोगों द्वारा मारपीट किए जाने के मामले में मंदिर के संत राम बालक दास की गिरफ्तारी, सिलगेर में मारे गए आदिवासियों के परिजनों को न्याय दिलाने और हसदेव जंगल में काटे जा हजारों पेड़ के विरोध में प्रदर्शन किया गया। आंदोलन को देखते हुए बालोद पुलिस द्वारा जिला मुख्यालय में चाक-चौबंद व्यस्था कर भारी संख्या में अधिकारी और जवान तैनात कर जगह-जगह बैरिगेड लगाया गया था।
बड़ी संख्या में लोग रहे मौजूद –
इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम, सर्व आदिवासी समाज प्रदेश संरक्षक सोहन पोटाई, कार्यकारी अध्यक्ष बीएस रावत, जिला प्रदेश सर्व आदिवासी समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरजू नेताम, सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष उमेंदीराम गगराले, पूर्व विधायक जनक लाल ठाकुर, जिला सर्व आदिवासी समाज उपाध्यक्ष गंगाराम दर्री, गोंड महासभा के जिलाध्यक्ष प्रेमलाल कुंजाम, सर्व आदिवासी समाज ब्लॉक अध्यक्ष डौंडीलोहारा तुकाराम कोर्राम, रोहित माहला और चन्द्र लेखा पायला समेत हजारों आदिवासी मौजूद रहे।