January 10, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Breaking | ठगी का शिकार हुए चिटफंड निवेशकों को सीएम ने दी बड़ी राहत, ट्रांसफर किया पैसा

1 min read
Spread the love

CM gave big relief to chit fund investors who were cheated, money transferred

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज चिटफंड के निवेशकों को पैसा ट्रांसफर किया। छत्तीसगढ़ में चिटफंड कंपनियों की ठगी का शिकार हुए निवेशकों को राहत देने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने निर्देश जारी किए थे। इसके बाद से राज्य स्तर से लेकर जिला प्रशासन द्वारा ऐसी अनियमित वित्तीय कंपनियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है और निवेशकों को उनकी मेहनत की गाढ़ी कमाई लौटायी जा रही है।

इस दौरान गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, कृषि एवं जैव प्रौद्योगिकी मंत्री रविन्द्र चौबे, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, रायपुर लोकसभा सांसद सुनील सोनी, राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष, संसदीय सचिव , विधायक बृजमोहन अग्रवाल, विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा, विधायक प्रमोद शर्मा, रायपुर नगर पालिक निगम के महापौर एवं जिला पंचायत अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा कार्यक्रम में बतौर अतिथि मौजूद रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *