January 7, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Dhamtari Murder | झुरानवागांव हत्याकांड का खुलासा, बेटी का प्यार बना बाप काल …

1 min read
Spread the love

Jhuranwagaon massacre revealed, daughter’s love becomes father’s time…

दीपक साहू –

धमतरी। जिले के कुरूद थाना क्षेत्र के ग्राम झुरानवागांव में एक बुजुर्ग व्यक्ति की संदिग्ध हालत मौत मामले होने का मामला सामने आया था। वही शार्ट पीएम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या करने बात सामने आई। इस मामले में कुरूद पुलिस ने मृतक की बेटी और उसके आशिका को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है।

दरअसल, 13-14 जून की मध्य रात मृतक सत्तू राम देवदास घर में अकेला था। उसकी पत्नी और एक बेटी जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने अपने रिश्तेदार के यहा गए थे, जबकि उसकी दूसरी बेटी गांव में अपने परिवार के यहा सोने के गई थी। वही 14 जून की सुबह सत्तू घर में मृत अवस्था में पड़ा हुआ था।

लेकिन सामान्य मौत मानकर परिजन शव को अंतिम संस्कार करने के लिए शमशान घाट ले गए थे, जब शमशान घाट में मृतक के पहने हुए कपड़ो को निकाला गया तो शरीर में कई जगह चोट के निशान मिले। ऐसे में ग्रामीणो को मौत संदिग्ध लगा, जिसके बाद मृतक का भाई ग्रामीणो के साथ कुरूद थाना पहुंचकर सुचना दिया।

सुचना मिलने पर कुरूद पुलिस तत्काल श्मशान घाट पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस की माने तो पीएम बाद शार्ट पीएम रिपोर्ट में मृतक की मृत्यु गला दबा कर मारने की जानकारी होने पर एफएसएल टीम रायपुर एवं डॉग स्क्वायड से घटनास्थल का निरीक्षण करवाकर पता तलाश दौरान संदेही रोशन यादव निवासी बोदाछापर से पूछताछ किया, जो मृतक की बेटी पार्वती देवदास के साथ मिलकर हत्या करना स्वीकार किया।

पुलिस की माने तो आरोपी पार्वती और रोशन के बीच अवैध संबध था, जिसे लेकर मृतक अपनी बेटी को हमेशा टोकता था गाली गलोच करता था, जिससे तंग आकर दोनो ने मिलकर हत्या कर दिया। फिलहाल कुरूद पुलिस ने दोनो आरोपियो को हत्या के जुर्म में जेल भेज दिया है।

संपूर्ण कार्यवाही में एसडीओपी कुरूद अभिषेक केशरी, थाना प्रभारी निरीक्षक प्रणाली वैध सऊनि पी एन ध्रुव, संतोषी नेताम प्रधान आरक्षक टिकेश्वर कोरे,मधुलिका टिकरिया, रामकमलवंशी आरक्षक राजेश चंद्राकर, गोपाल चंद्राकर, राकेश बंजारे,तोषण साहू, ओमनारायण, मनोज साहू एवं साइबर टीम से उप निरीक्षक नरेश बंजारे सऊनि अनिल यदु आरक्षक आनंद कटाक्वार कृष्णा पाटिल एवं कमल जोशी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *