November 25, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Dhamtari News | झुरानवागांव वृद्ध की हत्या, पीएम में खुलासा, पुलिस और FSL टीम जांच में जुटी …

1 min read
Spread the love

Murder of Jhuranwagaon old man, disclosed in PM, police and FSL team engaged in investigation …

दीपक साहू की रिपोर्ट

धमतरी। कुरूद थाना क्षेत्र के ग्राम झुरानवागांव में एक 60 वर्षीय व्यक्ति की संदिग्ध हालात में हुई मौत मामले में पीएम के बाद गला दबाकर हत्या किए जाने का मामला खुलासा हुआ है। जिसके बाद पुलिस एवं एफएसएल(FSL) व डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंच तहकीकात में जुट गई है। साथ ही करीब आधा दर्जन संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

बता दे की 13-14 जून की दरम्यानी रात मृतक सत्तू राम देवदास घर में अकेला था। उसकी पत्नी और एक बेटी जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने अपने रिश्तेदार के यंहा गए थे। जबकि उसकी दूसरी बेटी गांव में अपने परिवार के यंहा सोने गई थी। मंगलवार की सुबह जब घर आया तो उसके पिता की लाश बिस्तर पर पड़ा मिला। सामान्य मौत समझ परिजन उनके शव को अंतिम संस्कार करने के लिए शमशान घाट ले गए। जब शमशान घाट में मृतक के पहने हुए कपडो को निकाला गया। तो शरीर में कई जगह चोट के निशान मिले। जिसे देख अंतिम संस्कार में गए लोगों को किसी अनहोनी की आशंका हुई और तत्काल इसकी सुचना कुरूद थाने में दी। जिसके बाद एसडीओपी अभिषेक केसरी,टीआई प्रणाली वैद्य टीम के साथ गॉव पहुंचे और श्मशान घाट से शव को पुलिस अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए चीरघर भेजा। वहीं घर को सील कर आगे की कार्रवाई में जुट गई थी। मंगलवार को शव पोस्टमार्टम किया गया। जिसमें डॉक्टरों ने शार्ट पीएम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या किये जाने की सन्देह जाहिर किया है। जिसके बाद बुधवार को सुबह से ही झुरानवागॉव में पुलिस डेरा डाले हुए हैं। मौके में Asp निवेदिता पॉल, एसडीओपी अभिषेक केसरी, टीआई प्रणाली के अलावा रायपुर से फारेंसिग एवं डॉग स्क्वायड की टीम जांच पड़ताल में जुट गई है। बताया जाता है कि करीब आधा दर्जन संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। हालांकि समाचार बनाने तक किसी भी अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज नही किया गया है। मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *