OMG : ग्राहकों को तगड़ा झटका, Jio ने फिर बढ़ाई प्लान की कीमत …
1 min readA big blow to the customers, Jio again increased the price of the plan …
डेस्क। भारत की प्रमुख टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों को तगड़ा झटका दिया है। ET Now की एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने अपने JioPhone टैरिफ में 20 फीसदी की बढ़ोतरी की है। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी के 10 करोड़ से ज्यादा जियोफोन यूजर्स हैं।
कंपनी ने 28 दिनों की वैलिडिटी वाले 155 रुपये वाले प्लान की कीमत अब 186 रुपये कर दी है। इसी 28 दिनों की वैलिडिटी वाले 185 रुपये के प्लान की कीमत अब 222 रुपये कर दी गई, जिसमें हर रोज 2 जीबी डेटा दिया जाता है। इसी तरह, 336 दिनों वाले 749 रुपये वाले प्लान की कीमत 899 रुपये कर दी गई है।
यह प्लान 150 रुपये तक महंगा –
इससे पहले कंपनी ने 749 रुपये वाले प्लान को 150 रुपये महंगा कर दिया था। दरअसल, ग्राहक जियोफोन खरीदने के लिए 1999 रुपये, 1499 रुपये और 749 रुपये का विकल्प चुन सकते थे। हालांकि कंपनी ने 749 रुपये के प्लान की कीमत बढ़ाकर 899 रुपये कर दी थी।
यह ऑफर उन ग्राहकों पर लागू होगा जो जियोफोन के वर्तमान यूजर हैं। अगर वह नया JioPhone खरीदना चाहते हैं तो 899 रुपये में उन्हें जियो फोन तो मिलेगा ही, साथ ही 1 साल का अनलिमिटेड प्लान भी साथ में दिया जाएगा। इसमें सालभर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के साथ कुल 24 जीबी डेटा मिलता है। इसके साथ जियो ऐप्स का भी मुफ्त सब्सक्रिप्शन है।