प्रियंका गांधी ने सभी टेलीकॉम कंपनियों को पत्र लिख, एक माह मुफ्त सेवा देने का अनुरोध किया
1 min readदिल्ली। कोरोना लॉक डाउन के दौरान सभी फंसे हुए, मजदूरों और गरीब लोगों के लिए मदद के साथ ही लोगों से मदद की अपील भी कर रहे हैं। कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी ने भी इस मुसीबत की घड़ी में सभी टेलीकॉम कंपनियों को पत्र लिखकर एक माह तक मुफ्त सेवा देने की अपील की है।
प्रियंका ने पत्र में लिखा है मैं इस समय भूखे प्यासे अपने घरों की ओर बढ़ रहे मजदूरों के संदर्भ में मानवीय आधार पर पत्र लिख रही हूं। संकट की इस घड़ी में देशवासियों की सेवा करना हमारा राष्ट्रीय कर्तव्य है।
आपकी कंपनी मौजूदा हालात में एक तरीक़े से सकारात्मक फर्क डाल सकती है। बहुत सारे लोग अपने घर जा रहे हैं। रिचार्ज न होने के कारण ऐसे लोग फोन लगाने व रिसीव करने में असमर्थ हैं।
मैं आपसे अनुरोध करती हूं आप एक माह इनकमिंग व आउटगोइंग सेवा निःशुल्क कर दें। जिससे मर्द , औरत व बच्चों को संभवतः जिंदगी के इस सबसे कठिन सफर में अपने परिजनों से बात करने की सुविधा मिल सके।