November 5, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

CG BREAKING | 2 जीएम तत्काल प्रभाव से सस्पेंड, भिलाई स्टील प्लांट में लापरवाही पर कार्यवाही

1 min read
Spread the love

2 GM suspended with immediate effect, action on negligence in Bhilai Steel Plant

दुर्ग। भिलाई स्टील प्लांट में काम के दौरान दुर्घटना में मजदूर के मौत के मामले मेें प्रबंधन ने 2 जीएम को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया हैं। आपको बता दे कि एक सप्ताह के भीतर संयंत्र परिसर में हुए दुर्घटनाओं में 2 मजदूरो की मौत के बाद श्रमिकों में गहरा आक्रोश था, जिसके बाद प्रबंधन ने ये एक्शन लिया हैं।

गौरतलब हैं कि एक दिन पहले गुरूवार की दोपहर भिलाई स्टील प्लांट संयंत्र के कन्वर्टर शॉप में दुर्घटना हो गया था। यहां काम कर रहे अर्जुन साहू नामक मजदूर के सिर पर उचाई से लोहे की चैन गिर गया था, और वह बुरी तरह से घायल हो गया था। घटना के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी थी। सुरक्षा व्यवस्था में हुए इस बड़ी चूक पर बीएसपी प्रबंधन ने जीएम ए.राजकुमार और डीएसओं जीएम गौरव सिंघल को तत्काल निलंबित कर दिया हैं।

प्रबंधन ने सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी चूक के लिए दोनों अफसरों को दोषी पाने के बाद ये बड़ी कार्रवाई की हैं। हम आपको बता कि पिछले 8 दिनों के भीतर बीएसपी संयंत्र में हुए तीन दुर्घटनाओं में 2 मजदूरों की मौत होने के साथ ही 5 लोगों बुरी तरह से घायल हुए हैं। जिसे लेकर एक बार फिर बीएसपी प्रबंधन पर सुरक्षा प्रबंधन व्यवस्था पर सवाल खड़े होने लगे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *