Cg Big News : रेलवे ने परीक्षार्थियों के लिए किया खास इंतजाम, अब नही होना पड़ेगा परेशान, पढ़ें पूरी खबर
1 min readRailway has made special arrangements for the candidates, now they will not have to worry, read the full news
रायपुर। रेलवे के परीक्षार्थियों को इस बार परीक्षा देने जाने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। रेलवे ने परीक्षार्थियों के लिए खास इंतजाम किये हैं। परीक्षा स्पेशल ट्रेन के अलावे विभिन्न शहरों से गुजरने वाली ट्रेनोंं में एक्स्ट्रा कोच की व्यवस्था की गयी है। केंद्रीकृत रोज़गार अधिसूचना 01/2019 (एनटीपीसी) के अंतर्गत स्नातक एवं पूर्व-स्नातक पदों के लिए द्वितीय चरण कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) दिनांक 12.06.2022 से 17.06.2022 तक रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा छत्तीसगढ़ के रायपुर, भिलाई एवं दुर्ग शहरों के कुल 06 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी, जिसमें कुल 28680 उम्मीदवार सम्मिलित होंगे। उपर्युक्त परीक्षा में सम्मिलित होने वाले उम्मीदवारों की सुविधा के लिए छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहरों यथा बिलासपुर, रायपुर, भिलाई एवं दुर्ग से चलने वाली गाड़ियों में अतिरिक्त कोच की सुविधा प्रदान की जा रही है तथा कुछ स्पेशल गाड़ियाँ भी चलाई जा रही हैं।
उम्मीदवार परीक्षा के लिए रायपुर, भिलाई एवं दुर्ग के परीक्षा केंद्रों में सम्मिलित होने वाले हैं, रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा के उम्मीदवारों की संख्या को ध्यान में रखते हुए
➡️ पूर्व तटीय रेलवे द्वारा गाड़ी संख्या 08501/ 08502 विशाखापट्नम-जबलपुर-विशाखापट्नम के मध्य परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। यह ट्रेन 10 जून शुक्रवार को विशाखापट्नम से जबलपुर के लिए परीक्षा स्पेशल बनकर सुबह 10.45 बजे रवाना होकर संबलपुर, झारसुगुड़ा रोड़, बिलासपुर, कटनी साउथ होते हुए शनिवार को 10.30 बजे जबलपुर पहुँचेगी। इसी प्रकार जबलपुर-विशाखापट्नम परीक्षा स्पेशल एक्सप्रेस जबलपुर स्टेशन से 11 जून शनिवार को 13.35 बजे रवाना होकर कटनी साउथ, बिलासपुर, झारसुगुड़ा रोड़, भुवनेश्वर, विजयनगरम होते हुए रविवार को 14.00 विशाखापट्नम बजे पहुँचेगी।
➡️गाड़ी संख्या 08301/ 08302 संबलपुर-दुर्ग-संबलपुर रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। यह ट्रेन 10 जून शुक्रवार को संबलपुर-दुर्ग परीक्षा स्पेशल संबलपुर से 20:30 बजे रवाना होकर टिटलागढ़, रायपुर, होते दुर्ग पहुँचेगी। इसी तरह से दुर्ग संबलपुर परीक्षा स्पेशल एक्सप्रेस दुर्ग स्टेशन से 11 जून शनिवार को 21:00 बजे रवाना होकर रायपुर, टीटलागढ़, होते 5:15 बजे संबलपुर 12 जून रविवार को पहुँचेगी।
➡️ दिनांक 11.06.2022 को एक स्पेशल ट्रेन बिलासपुर-सिकंदराबाद के मध्य 20 कोचों के साथ चलाई जाएगी।
चूँकि कुछ उम्मीदवार छत्तीसगढ़ के बाहर के शहरों की ओर परीक्षा में शामिल होने वाले हैं एवं कुछ उम्मीदवार छत्तीसगढ़ से बाहर के शहरों से परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, अत: निर्धारित गाड़ियों में 12 जून से अतिरिक्त कोचों की व्यवस्था की जा रही है।
गाड़ी संख्या 22867/68 में 02 गाड़ी संख्या 18237/38 में 01, गाड़ी संख्या 18205/06 में 01, गाड़ी संख्या 18207/08 में 01, गाड़ी संख्या 18201/02 में 01, गाड़ी संख्या 18203/04 में 01, गाड़ी संख्या 20847/48 में 01, गाड़ी संख्या 18213/14 में 01 गाड़ी संख्या 15159/60 में 01 अतिरिक्त कोच की व्यवस्था की जा रही है।
इसके अतिरिक्त, दिनांक 15.06.2022 तक गाड़ी संख्या 12853/54 में 01, दिनांक 10.06.2022 तक गाड़ी संख्या 18234/33 में 01, दिनांक 15.06.2022 गाड़ी संख्या 13287/88 में 01 तथा दिनांक 15.06.2022 तक गाड़ी संख्या 08264/63 में 02 अतिरिक्त कोच की व्यवस्था की जा रही है।
बिलासपुर-सिकंदराबाद- बिलासपुर के मध्य रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा स्पेशल ट्रेन की सुविधारेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा के अभ्यर्थियों की संख्या को ध्यान में रखते हुए पूर्व तटीय रेलवे द्वारा गाड़ी संख्या 08819/ 08820 बिलासपुर-सिकंदराबाद-बिलासपुर रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है । दिनांक 11 जून 2022 (शनिवार) को गाड़ी संख्या 08819 बिलासपुर-सिकंदराबाद परीक्षा स्पेशल बिलासपुर से 08:15 बजे रवाना होकर 08:05 बजे भाटापारा , 09550 बजे रायपुर , 10:55 बजे दुर्ग , 11:22 बजे राजनांदगाँव, 11:50 बजे डोगरगढ़ , 13:00 बजे गोंदिया , 16:45 बजे बल्हारशाह, 20:05 बजे काजीपेट, 22:35 बजे दिनांक 11 जून 2022 (शनिवार) को सिकंदराबाद पहुंचेगी ।गाड़ी संख्या 08820 सिकंदराबाद-बिलासपुर परीक्षा स्पेशल एक्सप्रेस सिकंदराबाद स्टेशन से दिनांक 14 जून 2022 (मंगलवार) को 21:30 बजे रवाना होकर 22:15 बजे काजीपेट, 03:25 बजे बल्हारशाह, 06:40 बजे गोंदिया , 07:45 बजे डोगरगढ़, 08:10 बजे राजनांदगाँव, 09:25 बजे दुर्ग , 10:10 बजे रायपुर , 11:00 बजे भाटापारा, 12:00 बजे बिलासपुर दिनांक 15 जून 2022 बुधवार को पहुंचेगी ।इस गाड़ी में 02 एसएलआर, 04 स्लीपर और 14 सामान्य श्रेणी के कोच होंगे, कुल 20 कोच रहेंगे।