Cg Breaking | परसा ईस्ट बासेन प्रोजेक्ट पर होने वाली ग्राम सभा स्थगित, आदेश जारी
1 min readGram Sabha on Parsa East Basen Project postponed, order issued
रायपुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। प्रभारी कलेक्टर ने परसा ईस्ट बासेन प्रोजेक्ट के लिए विशेष ग्राम सभा कराने का आदेश स्थगित कर दिया है। अचानक से प्रस्तावित विशेष ग्राम सभा स्थगित करने से कई तरह के सवाल उठ रहे हैं।
दरअसल, परसा ईस्ट बासेन प्रोजेक्ट मामले में 25 मई को आदेश जारी किया गया था। 4 जून को ग्राम सभा की बैठक रखी गई थी, लेकिन विवाद के कारण ग्राम सभा स्थगित करनी पड़ी। अब कलेक्टर ने ग्राम सभा कराने के आदेश को स्थगित कर दिया है।
बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव पिछले दिनों 6 तारीख को उदयपुर के हसदेव,, बांसेन, घाट बर्रा इन इलाकों में ग्रामीणों के द्वारा किए जा रहे विरोध के संबंध में गए हुए थे, जहां उन्होंने यह भी कहा था कि अगर गोली भी चलती है तो वह पहली गोली खुद खाएंगे। इसके बाद दूसरों को गोली लगेगी।
स्वास्थ्य मंत्री ने ग्राम सभाओं सहित कई विषयों का संज्ञान लिया, जिस पर प्रभारी कलेक्टर सरगुजा विनय कुमार लहंगे ने यह आदेश जारी किया है। आगामी होने वाले ग्राम सभा वह पूर्व में हुए ग्राम सभा को आगामी आदेश तक शून्य किया जाता है।
देखिए आदेश की कॉपी-