November 24, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Good News Breaking | केंद्र ने बढ़ाया धान का समर्थन मूल्य, सीएम बघेल बोले किसानों की खुशी में सबकी खुशी

1 min read
Spread the love

Center increased the support price of paddy, CM Baghel said, everyone’s happiness in the happiness of farmers

रायपुर। मोदी कैबिनेट ने बड़ा ऐलान किया है। केंद्र सरकार ने खरीफ की फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य को बढ़ाने की मंजूरी दी है। इसके साथ ही धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में 100 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। 2022-23 फसल वर्ष के लिए धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2,040 रुपये प्रति क्विंटल होगा, जो पिछले साल 1,940 रुपये था।

सीएम ने किया ट्वीट –

वही छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र के इस फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि धान के समर्थन मूल्य में 100 रु की बढ़ोत्तरी हुई है। प्रोत्साहन राशि मिलाकर इस साल छत्तीसगढ़ के किसानों को प्रति क्विंटल 2640 रु मिलेगा।अगले साल तक संभावना है कि किसानों को 2800 रु मिलने लगे। किसानों की ख़ुशी में सबकी ख़ुशी है।

https://twitter.com/bhupeshbaghel/status/1534506891115921409

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *