Chief Minister Return | सीएम की बस्तर से वापसी, बोले – सरकार योजना पहुंच रही लोगों तक …
1 min readCM’s return from Bastar, said – Government scheme is reaching the people…
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज अपने दूसरे चरण के भेंट मुलाकात कार्यक्रम को पूरा करते हुए देर शाम रायपुर लौटें है। इस दौरान उन्होंने मीडिया कर्मियों से चर्चा करते हुए कहा कि बस्तर अब बदल रहा है। वहीं लोगों की आय में वृद्धि हो रही है।
मुख्यमंत्री भूपेश ने कहा कि सरकार की सभी योजनाएं लोगोें तक पहुंच रही है। आज अबूझमाड़ क्षेत्र में 1100 लोगों को पट्टे वितरण किए गए। वहां की बोली और अन्य चीजों से दिखाई देता है कि बस्तर की पहचान वहां की संस्कृति है। लोग शासन की योजनाओं का लाभ ले रहे हैं।
वहीं खेती में लघुवनोपज में फिर चाहे वो गौठान हो या मुर्गी पालन या मछली पालन, स्व सहायता समूह की महिलाओं के उत्पाद को पहचान मिल रही है। सभी शहरों में सी मार्ट खुल रहें हैं। पहले उल्टी-दस्त से लोगों की मौत हो जाती थी, आज स्थिति ऐसी नहीं है। हाट-बाजार योजना जैसी योजनाओं से सरकार का स्वास्थ्य अमला काम कर रहा है। लगातार लोगों को उनका हक मिल रहा है और विकास के द्वारा खुल रहे हैं।