Cg Big News | मुख्यमंत्री ने आवापल्ली में आम जनता की मांग पर की महत्वपूर्ण घोषणाएं, पढ़ें …

Spread the love

The Chief Minister made important announcements on the demand of the general public in Aavapalli, read …

बीजापुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बीजापुर जिले के ग्राम पंचायत आवापल्ली के माँझीपारा पर स्थित देवगुड़ी में ग्रामीणों ने पारंपरिक रीति रिवाजों के साथ ढोल, तबला, मोहरी के बाजे -गाजे संग दोरला नृत्य से स्वागत किया। उन्होंने देवगुड़ी परिसर में बीजापुर जिले की 2 विकासखण्ड आवापल्ली (उसुर) व भोपालपट्टनम की 40 देवगुड़ियां आम नागरिकों को समर्पित की। आदिवासियों के आस्था के केन्द्र को संरक्षित करने देवगुड़ियों का जीर्णोंद्धार एवं सौंदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। जिसकी लागत राशि 4.46 करोड़ रुपए है।

मुख्यमंत्री ने ग्राम आवापल्ली में आम जनता की मांग पर महत्वपूर्ण घोषणाएं की :-

– आवापल्ली, पामेड़ और बासागुड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के रूप में किया जाएगा उन्नयन।

– पालागुड़ा में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा संकन पल्ली में उप स्वास्थ्य केन्द्र खोला जाएगा।

– सीतापुर, चटलापल्ली, पेगड़ापल्ली, हीरापुर (बुच्चीपारा) पुसगुड़ी, पाकेला, धर्मावरम, चिड़पल्ली, गुंजेपरती, पुजारीकांकेर, मलमपेटां, छुटवाही, कोडांपल्ली एवं तर्रेम आदि कुल 14 गांवों में बिजली पहुंचाई जाएगी।

– आवापल्ली में नया रेस्ट हाउस बनाया जाएगा।

– आवापल्ली हाईस्कूल से आवापल्ली गांधी चौक तक नाली निर्माण करवाया जाएगा।

– हाईस्कूल मुरकीनार का हायर सेकेंडरी स्कूल में उन्नयन किया जाएगा।

– माध्यमिक शाला मोदकपाल का हाईस्कूल में उन्नयन किया जाएगा।

– पामेड़, मोदकपाल में नवीन धान खरीदी केंद्र शुरू किया जाएगा।

– माध्यमिक शाला मुरदंडा हेतु स्वयं के भवन निर्माण की स्वीकृति।

– आवापल्ली में मिनी स्टेडियम बनाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *