November 24, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Meet Up Program | भेंट-मुलाकात का दूसरा चरण, कोण्टा में सीएम भूपेश बघेल की कई बड़ी घोषणाएं

1 min read
Spread the love

Second phase of meeting, many big announcements of CM Bhupesh Baghel in Konta

बस्तर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात के दूसरे चरण में कोटा विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे, यहां के नागरिकों ने पारंपरिक ढंग से मुख्यमंत्री का स्वागत एवं अभिनंदन किया। यहां ग्रामीणों ने सीएम भूपेश बघेल का स्वागत छिन्द पत्ता से बने पारम्परिक गुलदस्ता से किया। कोंटा क्षेत्र में छिन्द के पेड़ बहुतायत में है व यहाँ इसकी कई कलात्मक वस्तुयें एवं झाड़ू आदि बहुत बनाई जाती है, जो ग्रामीण जनों की आय का साधन भी है।

यहां पहुंचकर सीएम ने बड़ी घोषणाएं की। सीएम ने उप तहसील जगरगुंडा को तहसील बनाने की घोषणा के साथ उप तहसील दोरनापाल को पूर्ण तहसील का दर्जा देने की घोषणा की। इसी के साथ कोंटा ब्लाक के बंडा गांव एवं जगरगुंडा में विद्युत सब स्टेशन, कोंटा में 30 बिस्तर अस्पताल को 50 बिस्तर करने की घोषणा के साथ कोंटा सामुुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डाक्टर एवं स्टाफ निवास के निर्माण की घोषणा भी की। दुब्बाकोटा में खेल मैदान निर्माण, छत्तीसगढ़ की सीमा पर छत्तीसगढ़ द्वार का निर्माण और एर्राबोर में मिनी स्टेडियम भी सीएम की घोषणा में प्रमुख रूप से रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *