November 7, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | छत्तीसगढ़ की बिटिया को बड़ा सम्मान, वाची पारीक चुनी गई मिस टीन यूनिवर्स सेकेंड रनर-अप 2021

1 min read
Spread the love

Big honor to the daughter of Chhattisgarh, Wachi Pareek was elected Miss Teen Universe 2nd runner-up 2021

रायपुर। राजधानी रायपुर की बेटी वाची पारीक मिस टीन यूनिवर्स सेकेंड रनर-अप 2021 चुनी गई हैं। मिस टीन यूनिवर्स के पोडियम पर पहुंचने वाली पहली एशियाई और पहली भारतीय है। दुबई में 28 फरवरी से 7 मार्च 2022 तक यह प्रतियोगिता आयोजित थी, जिसमें कुल 23 देशों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। 19 वर्षीय वाची वर्तमान में इंदिरा कालेज आफ कामर्स एंड साइंस पुणे के माध्यम से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में स्नातक की पढ़ाई कर रही हैं। वह कैम्ब्रिज ए स्तर की स्नातक भी हैं। वाची अब आगे मिस यूनिवर्स में भारत का प्रतिनिधित्व करने की उम्मीद रखती हैं। अपने को वह फैशन और मनोरंजन उद्योग में स्थापित करना चाहती हैं।

वाची खुद को अपने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए दृढ़ संकल्पित रहीं। माता-पिता का भरपूर सहयोग मिला। वाची को पेजेंट्स के लिए भारत की सबसे अच्छी ट्रेनर रितिका रामत्रि ने ट्रेनिंग दी है। रितिका रामत्रि का पुणे में टियारा पेजेंट ट्रेनिंग स्टूडियो है। फाइनल पड़ाव तक पहुंचने के लिए उन्‍होंने काफी मेहनत की जिसमें टैलेंट राउंड, राष्ट्रीय परिधान राउंड, सोशल परसप राउंड, रैम्प वाक राउंड, प्रश्न उत्तर राउंड, प्री फिनालें राउंड का कारवां पूरा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *