Murder In Cg | खूब घुमाया, फोटो खिचाई, शॉपिंग कराई और फिर तालाब में डूबो कर ली जान, पति ने बताई हत्या की वजह …

Spread the love

Wandered a lot, took photos, got shopping done and then drowned in the pond, husband told the reason for the murder…

दुर्ग। जिले में एक बेरहम पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने घर लौटकर लापता होने की झूठी कहानी सुना दी। आरोपी ने पहले तो पत्नी को खूब घुमाया, फोटो खिचाई, शॉपिंग कराई और फिर तालाब किनारे ले जाकर डुबाकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने शव को बरामद कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। मामला उतई थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार, ग्राम परसाही निवासी गुलशन देशमुख गत 13 मई को अपनी पत्नी नंदनी देशमुख को लेकर पिकनिक गया था। दोनों बाइक से मनगटा डोंगरी घूमने निकले थे। पिकनिक के दौरान आरोपी ने पत्नी को खूब घुमाया, दोनों ने साथ में हसींन पल बिताये। कुछ दिन बाद गुलशन पिकनिक मनाकर घर लौट आया, लेकिन उसकी पत्नी साथ नहीं थी। गुलशन ने बताया कि सममड़ा चौक बाईपास रोड पर स्थित एक पेट्रोल पंप पर वह तेल भराने के लिए रुका। पंप बंद था तो वह नंदनी को वहीं खड़ा कर 500 मीटर आगे स्थित दूसरे पेट्रोल पंप चला गया। वहां से लौटा तो नंदनी गायब थी। काफी तलाश की, लेकिन नहीं मिली। उसने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई।

शिकायत के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला। कई जगह पता कराया गया, लेकिन नंदनी की जानकारी नहीं मिली। इसके बाद पुलिस को झूठी शिकायत देने का शक हुआ तो गुलशन को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की। इस पर उसने पत्नी की हत्या करने की बात कुबूल की।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह घुमाने के बहाने नंदनी को तालाब की तरफ ले गया और वहीं डुबोकर मार दिया। आरोपी की शिनाख्त पर पुलिस ने नंदनी का शव बरामद कर मामले को सोमनी पुलिस को सौंप दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *