November 23, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

CGBSE RESULT LIVE | 10वीं व 12वीं के नतीजे घोषित, टॉपर को मिलेगी हेलीकॉप्टर राइड, इन स्टूडेंट्स ने किया TOP, देखें पूरा परिणाम

1 min read
Spread the love

10th and 12th results declared, topper will get helicopter ride, these students top, see full result

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बोर्ड के 10वीं और 12वीं की परीक्षा दिए छात्रों का इंतजार खत्म हो गया हैं। नतीजे दोपहर 12 बजे जारी कर दिए गए हैं। वही, स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम ने रिजल्ट जारी किया हैं। बता दे कि छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in पर चेक कर सकते हैं।

ये रहें टॉपर्स के नाम –

10वीं में रायगढ़ की सुमन ने किया टॉप

12वीं में बालोद के रितेश कुमार साहू ने किया टॉप

CGBSE 10th, 12th Result 2022 ये है वेबसाइट्स की लिस्ट –
– cgbse.nic.in
– cg.nic.in
– results.cg.nic.in

CGBSE 10th, 12th Result 2022 ऐसे कर पाएंगे रिजल्ट चेक –

स्टेप 1 – छात्र सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in पर विजिट करें।

स्टेप 2 – वेबसाइट के होमपेज पर रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3- अब एक नया पेज खुलेगा जिसमें रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जानकारी दर्ज करें।

स्टेप 4- रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।

CGBSE 10th, 12th Result 2022 ये है एसएमएस से 10वीं का रिजल्ट चेक करने का तरीका –

स्टेप 1- मोबाइल में CG10<स्पेस>रोल नंबर टाइप करें।

स्टेप 2-अब टाइप किया मैसेज 56263 पर भेज दें।

स्टेप 3- रिजल्ट एसएमएस के जरिए आपके मोबाइल पर आ जाएगा।

टापरों को हेलीकाप्टर की सैर –

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुसार 10वीं-12वीं दोनों ही कक्षाओं के टापरों को हेलीकाप्टर की सैर कराई जाएगी। मेरिट में टापटेन आने वाले परीक्षार्थियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। इस बार माशिमं ने आफलाइन मोड पर स्कूल के परीक्षा केंद्रों पर ही परीक्षा ली थी।

इस बार परीक्षा में पुनर्मूल्यांकन व पुनर्गणना की पात्रता रखी गई है, जिन परीक्षार्थियों को अपेक्षा के अनुरूप कम अंक मिलेंगे वह अपने अंकों का सुधार करवाने के लिए आवेदन कर सकेंगे।

8 लाख से ज्यादा से स्टूडेंट्स हुए थे शामिल –

12वीं की परीक्षा में इस बार रायपुर में 30 हजार 750 समेत प्रदेशभर में दो लाख 93 हजार 425 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। इनमें दो लाख 89 हजार 808 परीक्षार्थी नियमित हैं। जबकि तीन हजार 617 प्राइवेट परीक्षार्थी शामिल हुए हैं। रायपुर में 425 समेत प्रदेशभर के 6,743 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई थी।

10वीं की परीक्षा में इस बार रायपुर में 23 हजार 617 समेत प्रदेशभर में तीन लाख 80 हजार 27 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इनमें तीन लाख 77 हजार 667 नियमित और दो हजार 360 प्राइवेट परीक्षार्थी पंजीकृत हुए हैं। रायपुर में 146 केंद्र व 670 उप केंद्र समेत प्रदेश में इस बार 6787 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *