आज से सभी निजी अस्पतालों में राज्य शासन का अधिग्रहण,शासन ने जारी किया आदेश
1 min readरायपुर। छत्तीसगढ़ में जिस तरह कोरोना के छह मरीज पाए जाने की पुष्टि हो चुकी है, सरकार ने इस संक्रामक रोग से निपटने और ताकत लगा दी है। आपात स्थिति को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश के सभी निजी अस्पतालों का अधिग्रहण कर लिया है।
संचालक स्वास्थ्य सेवाएं की ओर से आज दोपहर आदेश जारी हुआ कि विश्व स्वास्थ्य संगठन व्दारा कोरोना वायरस कोविड 19 के संक्रमण को देखते हुए इसे हेल्थ इमर्जेन्सी घोषित किया गया है। ऐसी में इस संक्रामक रोग की स्थिति को देखते हुए निजी चिकित्सा महाविद्यालयों, नर्सिंग होम एवं हॉस्पीटल का अधिग्रहण किया जाना आवश्यक हो गया है। संबंधित संस्थाओं के संचालक शासन के दिशा निर्देशों के अनुरुप संस्था के संचालन में पूर्ण सहयोग करेंगे